Home Breaking News दिल्ली में पत्‍‌नी की हत्या कर फरार चल रहे युवक को पुलिस ने किया युवक गिरफ्तार
Breaking Newsअपराधदिल्लीराज्‍य

दिल्ली में पत्‍‌नी की हत्या कर फरार चल रहे युवक को पुलिस ने किया युवक गिरफ्तार

Share
Share

नई दिल्ली। दिल्ली घरेलू कलह के चलते चांदनी महल इलाके में शुक्रवार दोपहर एक व्यक्ति ने अपनी पत्‍‌नी की हत्या कर दी। वारदात के बाद आरोपित फरार हो गया। मामले में कुछ ही घंटों में कमला मार्केट थाना पुलिस ने आरोपित अब्दुल रहमान को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक कटरा सुई वालान में अब्दुल रहमान अपनी पत्‍‌नी सीमा (32) और तीन बच्चों के साथ रहता था। नौ साल की बेटी एलिसा दोपहर करीब तीन बजे ट्यूशन पढ़ने के लिए गई थी। इस बीच दंपती में किसी बात को लेकर विवाद हुआ। इसपर अब्दुल रहमान ने चाकू मारकर पत्‍‌नी की हत्या कर दी और फरार हो गया।

जब एलिसा ट्यूशन से घर लौटी तो उसने मां को खून से लथपथ हालत में देखा। उसने पड़ोसियों को घटना की जानकारी दी। इसके बाद चांदनी महल थाना पुलिस तक सूचना पहुंची। चांदनी महल थाना पुलिस जांच कर रही थी कि कमला मार्केट थाना पुलिस ने आरोपित अब्दुल रहमान को ख्वाजा मीरदर्द इलाके से गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

See also  नेपाल के मुख्य न्यायाधीश के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव किया गया दर्ज
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...