Home Breaking News दिल्ली सरकार की बड़ी राहत- डीजल से वैट घटाने का किया एलान…
Breaking Newsदिल्लीराज्‍यव्यापार

दिल्ली सरकार की बड़ी राहत- डीजल से वैट घटाने का किया एलान…

Share
Share

नई दिल्ली: अरविंद केजरीवाल सरकार ने बृहस्पतिवार को राजधानी दिल्ली के लोगों को बड़ी राहत देते हुए डीजल से वैट घटाने का एलान किया है। इसके बाद दिल्ली में डीजल प्रति लीटर 8 रुपये तक सस्ता हो गया है। अब राजधानी दिल्ली में डीजल 73.64 रुपये प्रति लीटर हो गया है। बता दें कि वैट 30 फीसद से  16 फीसद करने के फैसले के बाद डीजल 8 रुपये  तक सस्ता हो जाएगा। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवालने प्रेसवार्ता कर डीजल सस्ता होने की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि व्यापारी वर्ग के बहुत से लोग इसके लिए मांग कर रहे थे, ऐसे में यह जन हितैषी फैसला लिया गया है।

दिल्ली में अब डीजल के दाम 8.36 रुपये कम हो जाएंगे। उनकी सरकार ने सरकार ने डीजल पर वैट 30 फीसद से घटा कर 16.75 कर दिया है।  पिछले एक महीने से दिल्ली में डीजल 80 रुपये प्रति लीटर से ऊपर बिक रहा था। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए डीजल से वैट घटाने का निर्णय लिया है।  अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए दिल्ली सरकार ने पिछले दिनों रेहड़ी-पटरी और ठेले वालों को छूट देने का एलान किया है, इसके तहत वे सुबह 8 बजे से रात 10 बजे तक काम कर सकते हैं। इससे भी पहले कोरोना वायरस संक्रमण के चलते लगाए गए लॉकडाउन के कारण बेरोजगार हुए युवाओं और कर्मचारियों की कमी झेल रहे उद्यमियों, दुकानदारों व कारोबारियों को मिलाने के लिए रोजगार पोर्टल लॉन्च किया है। इसमें नौकरी पाने और देने वाले दोनों ही आवेदन कर सकते हैं। वहीं, अनलॉक-3 के लिए जारी किए गए दिशा-निर्देश के आधार पर दिल्ली सरकार भी जल्द दिशा-निर्देश जारी करेगी। अनलॉक-3 में छूट किस तरह की होगी और क्या नए नियम होंगे यह अगले एक-दो दिन में तय होगा। दिल्ली सरकार सभी पहलुओं पर चर्चा कर दिल्लीवासियों के लिए अनलॉक-3 के दिशा-निर्देश जारी करेगी। इसमें दिल्ली सरकार किन चीजों पर राहत देगी और किन पर पाबंदियां रखेगी यह गृह मंत्रालय के आदेश की समीक्षा के बाद ही तय होगा।बता दें कि केंद्रीय गृहमंत्रालय ने अनलॉक-3 के तहत आगामी 1 अगस्त से भी दिल्ली मेट्रो का संचालन नहीं करने का फैसला लिया है। इसी के साथ सिनेमा हॉल भी नहीं शुरू होंगे, जबकि दिल्ली सरकार मेट्रो संचालन के साथ सिनेमा हॉल भी खोलने पर राजी थी।

See also  दो और रेल लिंक की पुनर्स्थापना के लिए दोनों देशों के रेलवे ने कदम उठाए : पीयूष गोयल
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा के डूब क्षेत्र में बुलडोजर ऐक्शन, 115 करोड़ की जमीन कराई खाली; महिलाओं ने किया विरोध

ग्रेटर नोएडा।  गौतमबुद्ध नगर में प्राधिकरणों की अधिसूचित जमीन पर धड़ल्ले से कॉलोनाइजर...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

इजराइल आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत के साथ : पहलगाम आतंकी हमले पर इजराइली राजदूत

इजराय: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए “घृणित” आतंकवादी हमले की भारत...