जेवर। दिल्ली से बिहार जा रही प्राइवेट बस में रविवार रात यमुना एक्सप्रेसवे स्थित पेट्रोल पंप के समीप शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। इससे बस में सवार सवारियों में चीखपुकार मच गई। पेट्रोल पंप के कर्मचारियों ने फायर सर्विस और दमकलकर्मियों की मदद से आग पर काबू पाया गया। घटना के वक्त बस में करीब 50 सवारियां थीं।
दिल्ली से प्राइवेट बस सवारी लेकर बिहार जा रही थी। साबौता कट के समीप पेट्रोल पंप के सामने बस में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। इससे सवारियों में चीखपुकार मच गई। चालक ने बस को साइड में रोककर सभी सवारियों को सकुशल बहार निकाल दिया। बस में आग लगी देखकर पेट्रोल पंप के कर्मचारी वहां पहुंच गए। इसी बीच दमकल को भी सूचना दे दी गई। इसके बाद दमकल की गाड़ी भी पहुंच गई। दमकलकर्मियों ने तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। वहीं, सवारियों को बिहार पहुंचाने के लिए दूसरी बस की व्यवस्था कर देर रात करीब 12 बजे रवाना किया गया। सवारियों ने दमकल और पेट्रोल पंपकर्मियों की सराहना की।
इस मामले में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक उमेश बहादुर सिंह का कहना है कि दमकल कर्मचारियों और पेट्रोल पंपकर्मियों की मदद से आग पर काबू पाया गया। सभी सवारियों को देर रात दूसरी बस से बिहार रवाना कर दिया गया।