Home Breaking News दीपिका पादुकोण को हुआ कोरोना,अपने परिवार से मिलने गई थीं बेंगलुरु
Breaking Newsमनोरंजनसिनेमा

दीपिका पादुकोण को हुआ कोरोना,अपने परिवार से मिलने गई थीं बेंगलुरु

Share
Share

नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण का परिवार कोरोना की चपेट में आ गया था। जिसके बाद अब खबरें हैं कि दीपिका खुद भी कोरोना वायरस का शिकार हो गई हैं। जिसके बाद उन्होंने खुद को क्वारंटीन कर लिया है। खबरों के मुताबिक दीपिका इस समय अपने परिवार के साथ बेंगलुरू में ही हैं। जहां दीपिका के पिता प्रकाश पादुकोण अस्पताल में भर्ती हैं। तो वहीं उनकी मां उज्जवला पादुकोण और बहन अनीषा पादुकोण भी कोरोना पॉजिटिव होने के बाद आइसोलेटेड हैं।

हालांकि इस बात की पुष्टि अब तक दीपिका की तरफ से आधिकारिक रूप से नहीं की गई है। लेकिन दीपिका पादुकोण पिछले महीने ही रणवीर सिंह के साथ एयरपोर्ट पर स्पॉट हुई थीं। कहा जा रहा था कि दीपिका अपने परिवार के साथ कुछ वक्त बिताने के लिए बेंगलुरू गई हैं। वहीं सेलिब्रिटी जर्नलिस्ट विरल भायानी ने भी एक पोस्ट शेयर कर इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने दीपिका की एक तस्वीर शेयर की है, जिसके साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा, ‘माता, पिता और बहन के बाद दीपिका पादुकोण भी कोरोना की चपेट में आ गई हैं। फैंस उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं।’

बता दें कि सबसे पहले IIFA के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट के जरिए इस बात की सूचना मिली है। IIFA ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट के जरिए एक ट्वीट किया गया। जिसमें लिखा था, ‘दीपिका पादुकोण का कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आया है। दीपिका के जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हैं।’ इस ट्वीट के बाद से ही दीपिका के फैंस की भी चिंता बढ़ गई और सोशल मीडिया पर लोग अभिनेत्री के जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं।

See also  अब घर बैठे करें कोरोना टेस्ट, 15 मिनट में आ जाएगा रिजल्ट

गौरतलब है कि इससे पहले दीपिका पादुकोण के परिवार की कोरोना वायरस से संक्रमित होने की खबर सामने आई थी। दीपिका के पापा प्रकाश पादुकोण, मां उज्जला पादुकोण और बहन अनीशा पादुकोण कोविड 19 पॉजिटिव पाए गए हैं। खबर के मुताबिक परिवार के ख़ास दोस्त ने बताया है एक्ट्रेस के परिवार को 10 दिन पहले कोरोना वायरस से लक्षण नज़र आए थे, जिसके बाद टेस्ट करवाने पर पॉजिटिव आया। दीपिका के पापा फिलहाल बेंगलुरु के एक अस्पताल में एडमिट हैं, लेकिन अगले हफ्ते तक वो डिस्चार्ज हो जाएंगे।

Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

Flipkart का IPO से पहला बड़ा कदम, सिंगापुर से ‘घर वापसी’ की तैयारी, जानिए क्यों किया जा रहा है ऐसा

नई दिल्ली: ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट को कथित तौर पर कंपनी के बेस या...

Breaking Newsखेल

‘थप्पड़ कांड’ से गरमाया माहौल, सीधे जमीन पर गिरा खिलाड़ी, VIDEO वायरल

IPL में हरभजन सिंह और एस. श्रीसंत के बीच का ‘थप्पड़ कांड’...