Home Breaking News दुष्कर्म की शिकायत करने पहुंची पीड़िता को दरोगा ने थप्पड़ मारकर चौकी से भगाया
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

दुष्कर्म की शिकायत करने पहुंची पीड़िता को दरोगा ने थप्पड़ मारकर चौकी से भगाया

Share
Share

पश्चिमी उत्तर प्रदेश में महिला अपराधों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस जरा भी संवेदनशील नहीं है। आलम यह है कि जिनसे महिलाएं न्याय की उम्मीद करती हैं वहीं उन्हें दुत्कार रहे हैं। इसका ताजा उदाहरण मेरठ जिले में देखने को मिला। मेरठ के टीपीनगर क्षेत्र में जेठ व देवर ने महिला के साथ दुष्कर्म कर दिया। पति को बताया तो उसने भी बुरी तरह पीटा। थाने में शिकायत करने गई तो दरोगा ने उसे थप्पड़ मारे और बाहर निकाल दिया। ये सब आरोप लगाते हुए महिला ने इंसाफ की मांग की है। रविवार को वह एसएसपी से मिलने पहुंची, लेकिन मुलाकात नहीं हो सकी।

अलीगढ़ निवासी महिला की शादी 27 जून 2019 को टीपीनगर थाना क्षेत्र में ट्रांसपोर्ट का काम करने वाले युवक से हुई थी। शादी के बाद से ही महिला के साथ ससुरालियों का विवाद रहने लगा। महिला ने बेटे को जन्म दिया, लेकिन विवाद नहीं थमा। मजबूर होकर वह अपने पति के साथ किराए के मकान में रहने लगी। 12 नवंबर को जेठ व देवर आए और महिला से शादी में चढ़ाए जेवर मांगे। महिला के मना किया तो पति भी अपने घरवालों का साथ देने लगा। इसके बाद पति घर से बाहर चला गया।

आरोप है कि इसके बाद जेठ और देवर ने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया और फरार हो गए। पति के आने पर बताया तो उसने भी उसे पीटा और घर ताला लगाकर चला गया। महिला ने बताया कि उसका जेठ अपनी शादी के लिए उससे जेवर लेने आया था। शादी वाले दिन 16 नवंबर को पीड़िता थाने पहुंची और शिकायत की।

See also  प्रतिदिन 100 से अधिक साइबर हमलों का सामना कर रहा है ISRO, अंतरिक्ष एजेंसी चीफ एस सोमनाथ ने किया बड़ा खुलासा

महिला का कहना है कि पुलिस ने उसे अस्पताल भेजा, लेकिन डॉक्टरी नहीं कराई। उसने 17 नवंबर को थाने में पुलिस के सामने विरोध जताया, तो आरोप है कि एक दरोगा उसे थप्पड़ मारे और अभद्रता करके बाहर निकाल दिया। रविवार को फिर से देवर, जेठ आए और उससे बेटा छीनकर ले गए।

महिला थाने पर शिकायत लेकर पहुंची थी लेकिन उसने तहरीर देने से इंकार कर दिया। अब भी अगर वह कार्रवाई कराना चाहती है तो लिखित में शिकायत करे। दोषियों पर जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी। – विवेक यादव, एएसपी ब्रह्मपुरी

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

बिना स्टिकर की कार सोसायटी में ले जाने पर बवाल, सुरक्षा गार्डों पर हमला, दो आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली लेजर वैली सोसायटी में बिना स्टीकर...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कौन होगा ईसाई धर्म का अगला पोप? इन 5 नामों पर टिकी सबकी नजर

वेटिकन सिटी: पोप फ्रांसिस का 21 अप्रैल को 88 साल की आयु में...