Home उत्तरप्रदेश दूसरे दिन भी बंद रहीं मीट की दुकानें, आज तय होगी आगे की रणनीति
उत्तरप्रदेशप्राधिकरण

दूसरे दिन भी बंद रहीं मीट की दुकानें, आज तय होगी आगे की रणनीति

Share
Share

प्रदेशभर में मीट का व्यवसाय आज दूसरे दिन भी बंद रहा। दुकानों पर ताले लटके थे तो बिरयानी और कबाब भी नहीं बिका। शहर की मशहूर टुंडे कबाबी समेत अमीनाबाद और चौक में नॉनवेज की दुकानों पर सन्नाटा पसरा था। उत्तर प्रदेश मीट मुर्गा व्यापारी कल्याण समिति के अध्यक्ष चौधरी इकबाल कुरैशी ने बताया कि लखनऊ समेत प्रदेशभर की 90 प्रतिशत दुकानें बंद चल रही हैं। सरकार जब तक कोई सकारात्मक निर्णय नहीं लेती हैं बंदी जारी रहेगी। उनका कहना है कि मीट दुकानदारों ने आज बैठक बुलाई है, जिस पर अगले आंदोलन की रणनीति तय की जाएगी।

हालांकि उप्र सरकार के प्रवक्ता और चिकित्सा व स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने स्पष्ट कर दिया है कि सरकार केवल अवैध बूचड़खानों पर ही कार्रवाई कर रही है। जिनके पास लाइसेंस है उन्हें डरने की जरूरत नहीं है। वैध बूचड़खानों को भी तय मानकों का पालन करना होगा।
वहीं समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष किरनमय नंदा का कहना है कि सपा कभी भी अवैध बूचडख़ानों की पक्षधर नहीं रही है, मगर बूचडख़ानों की आड़ में छोटी-छोटी गोश्त की दुकानें बंद कराना आपत्तिजनक है। ऐसी कार्रवाई के जरिये राज्य सरकार न सिर्फ गरीबों की रोजी-रोटी छीनने का प्रयास कर रही बल्कि उनके अंदर खौफ भी पैदा करने का प्रयास कर रही है।

See also  प्रधानमंत्री द्वारा योजनान्तर्गत सभी लाभार्थियों के बैंक खातों में प्रथम किश्त की धनराशि का हस्तान्तरण की गई
Share
Related Articles