Home Breaking News देश के चीफ आफ डिफेंस स्टाफ जनरल विपिन रावत ने कहा अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर पर पलायन सुरक्षा के लिए खतरा
Breaking Newsउत्तराखंडराज्‍य

देश के चीफ आफ डिफेंस स्टाफ जनरल विपिन रावत ने कहा अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर पर पलायन सुरक्षा के लिए खतरा

Share
Share

देहरादून: देश के चीफ आफ डिफेंस स्टाफ जनरल विपिन रावत ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर पर हो रहा पलायन राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए अच्छा नहीं है। हमें वहां पर रिवर्स पलायन पर जोर देते हुए विकास कार्यों को बढ़ाना होगा। सड़क, स्वास्थ्य और शिक्षा सुविधाओं में बढ़ोतरी करनी होगी।

मंगलवार को जनरल विपिन रावत पुलिस मुख्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने राष्ट्रीय सुरक्षा चुनौतियों से निपटने में उत्तराखंड की भूमिका पर अधिकारियों के साथ चर्चा की। उन्होंने प्रदेश में लॉ एडं ऑर्डर की तारीफ करते हुए पुलिस की भूमिका को सराहा। कहा कि बॉर्डर पर पुलिस चौकियों की और आवश्यकता है। जनरल रावत ने कहा कि उत्तराखंड में लॉ एडं ऑर्डर अच्छा है, इसलिए यहां उद्योग एवं पर्यटन के लिए अच्छा माहौल है। उन्होंने यह भी कहा कि सेना इनर लाइन को भी आगे बढ़ाने पर विचार कर रही है, जिससे पर्यटन को और बढ़ावा मिले।  इस दौरान पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार जनरल विपिन रावत को स्मृति चिन्ह भेंट किया और रिवर्स पलायन, अंतरराष्ट्रीय बार्डर सुरक्षा व अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर उत्तराखंड पुलिस की ओर से पूरे सहयोग की बात कही।

इस मौके पर पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार, गृह सचिव नीतेश झा, पुलिस महानिदेशक, पीएसी/सीआईडी पीवीके प्रसाद, आइजी अमित सिन्हा, आइजी अपराध एवं कानून व्यवस्था वी मुरूगेशन, आइजी अभिसूचना एवं सुरक्षा एपी अंशुमान, आइजी प्रशिक्षण पूरन सिंह रावत, आइजी क्रामिक पुष्पक ज्योति सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

See also  *ग्रेटर नोएडा के बीटा 2 में कैफे पर पिज्जा खाने के बाद पैसे देने के बदले मारा चांटा, दो गिरफ्तार*
Share
Related Articles
Breaking Newsएनसीआरग्रेटर नोएडा

बार एसोसिएशन ने पहलगांव में हुए आतंकी हमले की करी निंदा

– मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित कर किया शोक सभा का आयोजन –...