Home Breaking News देहरादून के अजबपुर में गोली मारकर प्रॉपर्टी डीलर की हत्या
Breaking NewsUttrakhandअपराध

देहरादून के अजबपुर में गोली मारकर प्रॉपर्टी डीलर की हत्या

Share
Share

देहरादून। नेहरू कॉलोनी थाना क्षेत्र के अजबपुर में माता मंदिर रोड पर देर रात गोली मारकर प्रॉपर्टी डीलर की हत्या कर दी गई। वारदात को स्कूटी सवार दो बदमाशों ने अंजाम दिया। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। पुलिस का कहना है कि बदमाशों की पहचान के लिए सीसीटीवी की फुटेज जांचने के साथ चश्मदीदों से जानकारी जुटाई जा रही है।

बुधवार देर रात राजू बॉक्सर उर्फ राजेंद्र पुंडीर नाम के प्रॉपर्टी डीलर की दो बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। राजू का कुछ समय से किसी प्रॉपर्टी को लेकर विवाद चल रहा था। बुधवार रात वह अपने किसी मित्र के कहने पर अजबपुर गया था। देर रात दो बदमाश स्कूटी पर सवार होकर आए और राजू को गोली मार दी। सूचना पर पहुंची पुलिस राजू को बदहवास हालत में अस्पताल ले गई, जहां उसने दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि किसी प्रॉपर्टी को लेकर कुछ लोग राजू से नाराज थे।

सूत्रों की माने तो राजू को हत्यारों के कहने पर ही अजबपुर बुलाया गया था। हालांकि, नेहरू कॉलोनी पुलिस ने अभी किसी भी बात की पुष्टि नहीं की है। पुलिस के मुताबिक, सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है। क्षेत्र के सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं है। साथ ही दोस्तों और परिचितों से भी पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने राजू के शव को भी पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया है। देर रात राजू का परिवार भी सूचना मिलने पर अस्पताल पहुंच गया। खबर लिखे जाने तक पुलिस ने पंचनामा भर दिया था। हालांकि, हत्यारों की तलाश में गश्त जारी थी। पुलिस बदमाशों के भागने के सभी संभावित मार्गों पर भी नाकेबंदी कर जांच कर रही है।

See also  साउथ एक्ट्रेस हेमा गिरफ्तार, CCB ने जब्‍त किए 5 तरह के ड्रग्स, रेव पार्टी में मौजूद 103 मेहमान जांच के घेरे में

एसपी सिटी सरिता डोबाल ने बताया कि शक है कि घटना को प्रॉपर्टी डीलर के जानने वालों ने ही अंजाम दिया है। इसके लिए सभी संभावित पहलुओं पर जांच की जा रही है। स्वजनों से पूछताछ कर सुराग जुटाए जा रहे हैं। बदमाशों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। दून में यह तीन दिन के भीतर दूसरी हत्या है। इससे पहले सोमवार को संपत्ति को लेकर बेटे और बहू के वृद्धा की गला दबाकर हत्या कर दी थी।

Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

Flipkart का IPO से पहला बड़ा कदम, सिंगापुर से ‘घर वापसी’ की तैयारी, जानिए क्यों किया जा रहा है ऐसा

नई दिल्ली: ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट को कथित तौर पर कंपनी के बेस या...

Breaking Newsखेल

‘थप्पड़ कांड’ से गरमाया माहौल, सीधे जमीन पर गिरा खिलाड़ी, VIDEO वायरल

IPL में हरभजन सिंह और एस. श्रीसंत के बीच का ‘थप्पड़ कांड’...