Home Breaking News दो पक्षों में खूनी संघर्ष, चार लोग घायल, एक की हालत ज्यादा गंभीर
Breaking Newsअपराधउत्तराखंडराज्‍य

दो पक्षों में खूनी संघर्ष, चार लोग घायल, एक की हालत ज्यादा गंभीर

Share
Share

नैनीताल : शहर के तल्लीताल बूचड़खाना क्षेत्र में दो पक्षों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया। मामला बढ़ा तो दोनों पक्ष हाथापाई पर उतर आए। देखते देखते झगड़ा खूनी संघर्ष में तब्दील हो गया। इस दौरान दोनों गुटों के चार लोग घायल हो गए। पड़ोसियों ने बीचबचाव कर किसी तरह मामला शांत करवाया और घायलों को अस्पताल लेकर पहुँचे। जहां एक की गंभीर हालत देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। वहीं अन्य घायलों को उपचार दिया जा रहा है।

जानकारी के मुताबिक बुधवार दोपहर बूचड़खाना तल्लीताल निवासी युवक किसी व्यक्ति से दो सौ रुपये लेने हरिनगर गया हुआ था। जहां किसी व्यक्ति उसका विवाद हो गया और उसने युवक की पिटाई कर दी। जिसके बाद युवक वापस लौट आया और अपने भाइयों को ये बात बताई। जिसके बाद आवेश में आकर युवक के भाई और अन्य लोग उक्त व्यक्ति के पास पहुँचे और झगड़ने लगे। इतने में उक्त व्यक्ति ने भी अन्य लोगों को बुला लिया। जिसके बाद दोनों पक्षों में घमासान हो गया।

देखते ही देखते दोनों पक्षों के लोग एक दूसरे पर धारदार हथियारो से वार करने लगे। इस दौरान एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। युवक जमीन पर गिरकर तड़पने लगा तो आस पास मौजूद लोगों ने बीचबचाव कर किसी तरह बीडी पांडे अस्पताल पहुँचाया। वहा घायल को उपचार दिया ही जा रहा था कि दूसरे पक्ष से घायल दो लोग उपचार के लिए अस्पताल पहुँचे ही थे कि गंभीर रूप से घायल युवक के परिजन उन दोनों पर टूट पड़े और मार मार कर उनका बुरा हाल कर दिया। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने किसी तरह बीच-बचाव कर दोनों पक्षों को शांत करवाया।

See also  तेल कंपनियों ने दिया झटका, कमर्शियल एलपीजी गैस की कीमत में 209 रुपये की बढ़ोतरी, जानें नए रेट्स

कोतवाल अशोक कुमार सिंह ने बताया कि फिलहाल घायलों को उपचारदिया जा रहा है। मामले में फिलहाल कोई शिकायत नहीं मिली हैं। शिकायत मिलते ही कार्रवाई की जाएगी। वहींं, पीएमएस डॉ केएस धामी ने बताया कि एक युवक गंभीर रूप से घायल है। जिसे हल्द्वानी रेफर कर दिया गया है। फिलहाल अन्य तीन घायलों को उपचार दिया जा रहा है।

Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

Flipkart का IPO से पहला बड़ा कदम, सिंगापुर से ‘घर वापसी’ की तैयारी, जानिए क्यों किया जा रहा है ऐसा

नई दिल्ली: ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट को कथित तौर पर कंपनी के बेस या...

Breaking Newsखेल

‘थप्पड़ कांड’ से गरमाया माहौल, सीधे जमीन पर गिरा खिलाड़ी, VIDEO वायरल

IPL में हरभजन सिंह और एस. श्रीसंत के बीच का ‘थप्पड़ कांड’...