Home Breaking News दो मासूम भाई-बहन की करंट से झुलसने के बाद हु मौत
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

दो मासूम भाई-बहन की करंट से झुलसने के बाद हु मौत

Share
Share

ग्रेटर नोएडा। सूरजपुर कोतवाली क्षेत्र के तिलपता गांव में रविवार शाम दो मासूम भाई-बहन करंट से झुलस गए। दोनों को दादरी के नवीन अस्पताल भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने स्वाति (8) को मृत घोषित कर दिया गया। घटना के बाद शव लेकर परिजन बरेली के पैतृक गांव लौट गए। उन्होंने इस घटना की जानकारी पुलिस को नहीं दी। अस्पताल प्रबंधन ने घटना की पुष्टि की है।

तिलपता गांव के ग्रामीण जानकारी दी है कि मूल रूप से बरेली निवासी तोताराम अपने परिवार के साथ किराये पर रहते हैं। रविवार शाम तोताराम के दो बच्चे पास की निर्माणाधीन कॉलोनी में खेल रहे थे। इसी दौरान उसकी 8 साल की बेटी स्वाति का पैर जमीन पर पड़े बिजली के तार पर पड़ गया। इससे स्वाति और साथ खेल रहा भाई राघव करंट से झुलस गए। दोनों को दादरी के निजी अस्पताल में ले जाया गया बताया गया है कि यहां स्वाति को मृत घोषित कर दिया गया। राघव की हालत में सुधार बताया गया है सूरजपुर कोतवाली पुलिस के मुताबिक इस मामले की उन्हें कोई सूचना नहीं दी गई है।

See also  कोविड पॉज़ीटिव आने या बीमार महसूस करने पर करना चाहिए यह काम
Share
Related Articles