सेंटर फॉर कल्चरल रिसोर्सेस एंड ट्रेनिंग (सीसीआरटी) ने डीडीए के हॉर्टिकल्चर विभाग के साथ मिलकर द्वारका में वृक्षारोपण अभियान शुरू किया गया है. जिसमें लोगों को अपने अपने स्तर पर वृक्षारोपण और पर्यावरण को स्वच्छ व स्वस्थ बनाने के लिए प्रेरित करने की पहल की गई है. डीडीए और सीसीआरटी की तरफ से इस अभियान को “संकल्प पर्व”का नाम दिया गया है.
सीसीआरटी की अध्यक्ष हेमलता एस मोहन के अनुसार वृक्ष लगाना हमारी परंपरा का महत्वपूर्ण अंग है. उनका कहना है कि वृक्षारोपण हमारी दुनिया की सुंदरता बढ़ाने तथा हमारे जीवन को सुरक्षित रखने का सबसे महत्वपूर्ण उपक्रम है. वही सीसीआरटी के डायरेक्टर ऋषि कुमार वशिष्ठ ने बताया कि वृक्षों का रोपण वायु प्रदूषण और ग्लोबल वार्मिंग के खिलाफ हमारे पर्यावरण की रक्षा करने में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है.
वही वेस्ट जोन से डीडीए हॉर्टिकल्चर विभाग के डायरेक्टर फुलवारी सिंह चाहर आर अनुभाग अधिकारी आरएन यादव ने ने भी इस अभियान में भाग लिया, और सीसीआरटी को वृक्षारोपण अभियान में पर्याप्त मात्रा में पौधों की उपलब्धता कराने का आश्वासन दिया.
यह संकल्प पर्व 28 जून से 12 जुलाई तक मनाया जा रहा है. जिसमें लोगों को पेड़ लगाने और पर्यावरण को स्वच्छ व स्वस्थ बनाने के लिए प्रेरित करने की एक पहल है