Home Breaking News धर्मेंद्र गुर्जर ने CBI कोर्ट में दर्ज कराया बयान, कहा-मुझे साजिशन फंसाया गया
Breaking Newsउत्तरप्रदेशउत्तरप्रदेशराज्‍य

धर्मेंद्र गुर्जर ने CBI कोर्ट में दर्ज कराया बयान, कहा-मुझे साजिशन फंसाया गया

Share
Share

लखनऊ। अयोध्या के विवादित ढांचा ध्वंस मामले में विशेष अदालत के समक्ष ग्वालियर से आए आरोपित धर्मेंद्र सिंह गुर्जर ने सोमवार को अपना बयान दर्ज कराया। उन्होंने कहा कि वह निर्दोष हैं और उन्हें साजिश के तहत फंसाया गया है। अन्य आरोपितों के बयान दर्ज किए जाने के लिए विशेष न्यायाधीश सुरेंद्र कुमार यादव ने 23 जून की तिथि नियत की है।  अदालती कार्यवाही के दौरान सीबीआइ की ओर से विशेष लोक अभियोजक ललित कुमार सिंह, पूर्वेंद्र चक्रवर्ती और आरके यादव मौजूद थे। जबकि, बचाव पक्ष की ओर से अधिवक्ता केके मिश्रा व मनीष त्रिपाठी उपस्थित थे।

धर्मदास का बयान नहीं हो सका दर्ज

अदालत के समक्ष यद्यपि आरोपित धर्मदास उपस्थित थे, लेकिन समय शेष न होने के कारण उनका बयान दर्ज नहीं किया जा सका। आरोपित धर्मेंद्र सिंह गुर्जर ने कहा कि घटना कांग्र्रेस द्वारा सुनियोजित साजिश थी। उसी द्वारा गुंडों को भेजकर अराजकता फैलाई गई। उन्होंने कहा कि केंद्र की पूर्व कांग्र्रेस सरकार के इशारे पर उन्हें फंसाया गया। वह इस मामले में सफाई साक्ष्य प्रस्तुत करेंगे।

दूसरी ओर, एनआइसी कार्यालय में अवकाश होने के कारण वृद्ध, बीमार एवं जेल में बंद आरोपितों का वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बयान दर्ज किए जाने के लिए पत्र प्राप्त नहीं कराया जा सका। इस कारण आरोपित आरएन श्रीवास्तव का बयान अंकित नहीं किया जा सका। अब अन्य आरोपितों के लिए 23 जून की तारीख तय की गई है। अदालत ने अनुपस्थित आरोपितों की हाजिरी स्वीकार कर ली है।

See also  मतदान केंद्र के अंदर फोटो खींचने पर मुकदमा दर्ज
Share
Related Articles
Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कौन होगा ईसाई धर्म का अगला पोप? इन 5 नामों पर टिकी सबकी नजर

वेटिकन सिटी: पोप फ्रांसिस का 21 अप्रैल को 88 साल की आयु में...

Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

इंडो-नेपाल सीमा पर भारत में घुसपैठ कर रहा बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार

महराजगंज : भारत-नेपाल सीमा पर देश में अवैध घुसपैठ की कोशिश कर रहे...

Breaking Newsव्यापार

आखिर Please और Thank You के चलते OpenAI को क्यों हो रहा लाखों डॉलर का नुकसान?

नई दिल्ली: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) चैटबॉट ChatGPT का इस्तेमाल अब काफी होने लगा है। काफी...