Home Breaking News धूमधाम से मनाई पंचमुखी महादेव मंदिर की वर्षगांठ
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

धूमधाम से मनाई पंचमुखी महादेव मंदिर की वर्षगांठ

Share
Share

गगन बंसल की खबर

जहांगीराबाद : क्षेत्र के ग्राम खालौर में कन्हैया नगला परिवार द्वारा पंचमुखी महादेव मंदिर की पांचवी वर्षगाँठ बड़ी धूमधाम से मनाई गई। गैस एजेंसी के निकट स्थित मंदिर पर वर्षगाँठ की पूर्व संध्या पर भजन संध्या का भी आयोजन किया गया।

ग्राम खालौर में स्व.अमर सिंह की स्मृति में उनकी पत्नी शीला देवी व पुत्र रामनिवास, रामपाल सिंह, ऋषिपाल सिंह एवं समस्त कन्हैया नगला परिवार द्वारा इस मंदिर का निर्माण कराया गया था। इस मंदिर की वर्षगांठ के अवसर पर प्रत्येक वर्ष कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। जिसमें आस पास के क्षेत्र के हजारों श्रद्धालु भाग लेते हैं। इसी क्रम में विधि विधान से वैदिक मंत्रोच्चार के साथ गुरुवार को मंदिर में पूजा अर्चना का कार्य शुरू हुआ तथा इसके बाद मंदिर परिसर के सामने प्रसाद वितरण भी किया गया। ग्रामवासियों ने बताया कि पंचमुखी महादेव मंदिर हमारे पूरे गांव की आस्था का केंद्र है। कन्हैया नगला परिवार की धार्मिक कार्यों में सदैव आस्था रही है और यही कारण हैं कि इन्होंने अपने पिता की स्मृति में भव्य मंदिर का निर्माण कराया था । अब इस मंदिर पर हर वर्ष दो दिवसीय भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। इस अवसर पर सूरजभान सिंह, रामपाल सिंह खालौर, जिला अध्यक्ष प्रधानमंत्री जनकल्याण योजना, समाजसेवी रिंकू ठेकेदार, उमराव सिंह, रामवीर सिंह, रामभूल सिंह, कलुआ, मदनलाल सिंह, आईपी सिंह आदि मौजूद रहे।

See also  दिसंबर तिमाही में अडानी पोर्ट का मुनाफा 13 प्रतिशत गिरा; आय 5,000 करोड़ के पार
Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

आखिर Please और Thank You के चलते OpenAI को क्यों हो रहा लाखों डॉलर का नुकसान?

नई दिल्ली: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) चैटबॉट ChatGPT का इस्तेमाल अब काफी होने लगा है। काफी...

Breaking Newsखेल

CSK के खिलाड़ी के पिता की मौत, बीच IPL में टूटा दुखों का पहाड़

रविवार को हुए IPL 2025 के 38वें मैच में मुंबई इंडियंस ने...