Home Breaking News नड्‌डा ने सेना पर सवाल उठाने को लेकर राहुल पर साधा निशाना
Breaking Newsदिल्लीराजनीतिराज्‍यराष्ट्रीय

नड्‌डा ने सेना पर सवाल उठाने को लेकर राहुल पर साधा निशाना

Share
Share

नई दिल्ली । रक्षा मामलों की स्टैंडिंग कमेटी में शामिल कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के एक भी बैठकों में हिस्सा न लेने पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने निशाना साधा है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राहुल गांधी पर एक जिम्मेदार नेता की भूमिका के विपरीत आचरण करने वाला बताया है। कहा है कि एक तरफ वह डिफेंस की स्टैंडिंग काउंसिल की बैठकों में भाग नहीं लेते, दूसरी तरफ सेना का मनोबल गिराते हैं।

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सोमवार को ट्वीट कर कहा, ‘राहुल गांधी ने डिफेंस की स्टैंडिंग कमेटी की एक भी बैठक में हिस्सा नहीं लिया। मगर, दुखद रूप से वह लगातार देश का मनोबल गिराने के साथ हमारे सशस्त्र बलों की वीरता पर सवाल उठाने के साथ वह सब कुछ करते हैं जो एक जिम्मेदार विपक्ष के नेता को नहीं करना चाहिए।’

भाजपा अध्यक्ष ने दूसरे ट्वीट में गांधी परिवार पर कांग्रेस के दूसरे नेताओं को आगे बढ़ने से रोकने का आरोप लगाया।

उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘राहुल गांधी उस गौरवशाली वंश परंपरा से संबंधित हैं, जहां रक्षा के मामलों में, समितियां नही केवल दलाली मायने रखती है। कांग्रेस के कई योग्य सदस्य हैं जो संसदीय मामलों को समझते हैं लेकिन एक राजवंश ऐसे नेताओं को कभी बढ़ने नहीं देगा। वास्तव में दुखद है।’

See also  कोविड-19 के मामले दुनियाभर में 95 लाख के पार हुए
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

बिना स्टिकर की कार सोसायटी में ले जाने पर बवाल, सुरक्षा गार्डों पर हमला, दो आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली लेजर वैली सोसायटी में बिना स्टीकर...