नीरज शर्मा की रिपोर्ट
बुलंदशहर जिला कांग्रेस कमेटी की एक बैठक नवनियुक्त जिलाध्यक्ष चौधरी श्योपाल सिंह के आवास पर संपन्न हुई जिसमें कई जिलों के वरिष्ठ कांग्रेस पदाधिकारियों ने भाग लिया संबोधित करते हुए चौधरी सोमपाल सिंह ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए किसान विरोधी तीनों कानूनों का जिक्र करते हुए कहा कि सरकार किसानों की जमीन कब्जा करना चाहती है उन्होंने कहा कि इसका लाभ सीधे-सीधे बड़े उद्योगपतियों को पहुंचा कर मोटा मुनाफा सरकार कमाना चाहती है।
कॉन्ग्रेस पूरी तरह से किसानों के साथ है उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कथनी और करनी में फर्क है वह कहते कुछ हैं और करते कुछ है बेरोजगार नौकरी को भटक रहा है मजदूरों की नौकरी छीन ली गई छोटे-छोटे उद्योग बंद कर दिए गए लोग रोटी को परेशान हैं उन्होंने कहा कि पेट्रोल डीजल और गैस के भाव आसमान छू रहे हैं कांग्रेस के समय में ऐसा नहीं था उन्होंने बताया कि कुछ लोग कांग्रेस पर भी तंज कसते हैं तो उन्होंने बताया कि उस समय अंतरराष्ट्रीय बाजार में जो पेट्रोल की कीमतें थी उसी के आधार पर कैसे बढ़ाए गए थे और जब कम हुई तो देश की जनता को सस्ते में पेट्रोल दिया गया था जब प्रति बैरल 160 डॉलर था लेकिन आज प्रति बैरल का रेट 63 डॉलर रह गया है तो रेट कांग्रेस के सरकार से कम होना चाहिए था लेकिन ऐसा नहीं हो पा रहा है जीडीपी गर्त में चली गई है गया है उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेतृत्व ने दोबारा मुझे भार दिया है मैं उसे भली-भांति निभाऊंगा और हर कांग्रेसी कार्यकर्ता को साथ लेकर के चलूंगा उन्होंने कहा कि कांग्रेस का हर कार्यकर्ता जिला अध्यक्ष है पंचायत चुनाव के संबंध में बोलते हुए उन्होंने कहा कि एक-दो दिन में सभी 52 वार्डों के प्रभारियों की नियुक्ति कर दी जाएगी उन्होंने कहा कि सबकी सहमति से ही प्रत्याशियों का चयन किया जाएगा कोई भी पक्षपातपूर्ण तरीके से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव नहीं लड़ेगा कॉन्ग्रेस इस चुनाव में मजबूत होकर भरेगी प्रियंका जी के हाथों में आने के बाद कांग्रेस बेहद मजबूत हुई है पूरे प्रदेश की जनता समझ चुकी है अब भाजपा के बहकावे में कोई नहीं आने वाला इससे पूर्व बोलते हुए हापुड़ के पूर्व विधायक गजराज सिंह ने कांग्रेस नेतृत्व का आभार व्यक्त किया उन्होंने कहा कि गोपाल सिंह जी के दोबारा जिलाध्यक्ष बनने से कांग्रेस मजबूत होगी बैठक में वरिष्ठ कांग्रेसी नेता चंद्रशेखर शर्मा पूर्व जिला अध्यक्ष सुभाष गांधी निवर्तमान जिला अध्यक्ष तो कमल खटीक विधानसभा प्रत्याशी रहे सुशील चौधरी प्रशांत बाल्मीकि नरेश भोले महेश चंद्र शास्त्री मुनीर अकबर सुभाष शर्मा पूर्व चेयरमैन नगरपालिका परिषद बुलंदशहर पौरूष शर्मा हर्षवर्धन बाल्मीकि सहित दर्जनों कांग्रेसी नेता मौजूद रहे प्रेस वार्ता के बाद पंचायत चुनाव पर कांग्रेसी कार्यकर्ता मंथन में जुटे हैं।