Home Breaking News निक्की हेली ने ट्रम्प को फिर से चुनने का अमेरिकियों से किया आह्वान
Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

निक्की हेली ने ट्रम्प को फिर से चुनने का अमेरिकियों से किया आह्वान

Share
Share

न्यूयॉर्क। कमला हैरिस के पहली अश्वेत और भारतीय-अमेरिकी महिला के तौर पर उप-राष्ट्रपति पद की दावेदार बनने का इतिहास रचने के बाद एक और भारतीय ने अपनी अहम उपस्थिति दर्ज कराई। रिपब्लिकन नेशनल कन्वेंशन (आरएनसी) की शुरूआत के मौके पर संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका की पूर्व राजदूत और भारतीय-अमेरिकी स्टार निक्की हेली ने मंच संभाला और अमेरिकियों से डोनाल्ड ट्रम्प को फिर से एक मौका देने का आह्वान किया।

सोमवार की रात हेली ने डेमोक्रेटिक राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बाइडन के अभियान की योजनाओं के बारे में बताते हुए उन्हें भविष्य का वामपंथी करार दिया।

उन्होंने ट्रम्प को नस्लवादी बताने वाले आलोचकों को भी जबाव दिया। उन्होंने कहा, “अमेरिका एक नस्लवादी देश नहीं है। मैं भारतीय प्रवासियों की बेटी हूं और मुझे इस पर गर्व है। मेरे माता-पिता ने कभी घृणा नहीं झेली। मैं अश्वेत और श्वेत दुनिया में एक भूरी लड़की थी। अमेरिका एक कहानी है, जिसका काम प्रगति पर चलना है।”

कंवेंशन में रिपब्लिकंस ने कहा कि यदि ट्रम्प नहीं जीतते हैं तो यह अमेरिका के भविष्य के लिए ठीक नहीं होगा। इस मौके पर ट्रम्प को धार्मिक स्वतंत्रता का रक्षक कहा गया।

हेली के अलावा आरएनसी में एकमात्र रिपब्लिकन सीनेटर टिम स्कॉट ने भी अपनी बात रखी। इस मौके पर पार्टी के सम्मेलन में अमेरिकी राजनीति में भारतीय-अमेरिकियों के लगातार बढ़ने की बात भी कही गई।

बता दें कि हेली अमेरिकी कैबिनेट में सेवा देने वाली पहली भारतीय-अमेरिकी थीं। वे 2010 में साउथ कैरोलाइना की गवर्नर चुनी जाने वाली पहली महिला और गैर-श्वेत भी थीं। ऐसी अटकलें भी आईं कि 2024 के राष्ट्रपति चुनाव के लिए वे दौड़ में शामिल हो सकती हैं।

See also  केस दर्ज होते ही बेवजह गिरफ्तारी मानवाधिकारो का खुला उल्लंघन : हाईकोर्ट 

इस महीने की शुरूआत में किए गए एक सर्वेक्षण में पाया गया कि वह 2024 के चुनाव के लिए 11 प्रतिशत समर्थन के साथ रिपब्लिकन पार्टी की तीसरी सबसे पसंदीदा उम्मीदवार रहेंगी। वहीं पहले स्थान पर उपराष्ट्रपति माइक पेंस और दूसरे स्थान पर राष्ट्रपति के बेटे डोनाल्ड ट्रम्प जूनियर होंगे।

Share
Related Articles
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

यूपी बोर्ड का बड़ा फैसला, ध्यान से पढ़ लें ये सारे नए अपडेट

 प्रयागराज। यूपी बोर्ड हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा-2025 का परिणाम जारी किए जाने के...