Home Breaking News नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती आज, PM मोदी करेंगे उनकी होलोग्राम प्रतिमा का अनावरण
Breaking Newsराजनीतिराष्ट्रीय

नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती आज, PM मोदी करेंगे उनकी होलोग्राम प्रतिमा का अनावरण

Share
Share

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज महान स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती पर इंडिया गेट पर उनकी होलोग्राम प्रतिमा का अनावरण करेंगे। पीएम मोदी ने शुक्रवार को इंडिया गेट पर सुभाष चंद्र बोस की ग्रेनाइट की भव्य प्रतिमा लगाने की घोषणा की। पीएम ने यह भी कहा था कि जब तक वह प्रतिमा तैयार नहीं हो जाती, तब तक नेताजी की होलोग्राम प्रतिमा उस स्थान पर मौजूद रहेगी। पीएम मोदी आज शाम इस होलोग्राम प्रतिमा का अनावरण करेंगे. इस मौके पर प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर नेताजी को श्रद्धांजलि दी है. उन्होंने सभी देशवासियों को पराक्रम दिवस की शुभकामनाएं भी दीं। पीएम ने कहा कि हमारे देश में नेताजी के महत्वपूर्ण योगदान पर हर भारतीय को गर्व है।

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को भी किया याद

नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती पर राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने कहा कि भारत नेताजी को कृतज्ञ श्रद्धांजलि देता है। स्वतंत्र भारत के विचार के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को पूरा करने के लिए नेताजी द्वारा उठाए गए साहसी कदम उन्हें एक राष्ट्रीय प्रतीक बनाते हैं। उन्होंने कहा कि नेताजी के आदर्श और बलिदान हर भारतीय को हमेशा प्रेरित करते रहेंगे।

गृह मंत्री अमित शाह ने भी दी श्रद्धांजलि

गृह मंत्री अमित शाह ने भी आज नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी। उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘मैं स्वतंत्रता के महान नेता नेताजी सुभाष चंद्र बोस को उनकी जयंती पर नमन करता हूं। उन्होंने अपनी असाधारण देशभक्ति, अदम्य साहस और तेजस्वी भाषण से युवाओं को संगठित कर विदेशी शासन की नींव हिला दी। मातृभूमि के लिए उनका अतुलनीय बलिदान, तप और संघर्ष हमेशा देश का मार्गदर्शन करता रहेगा।

See also  नोएडा: तेल के गोदाम में लगी भीषण आग, इंजन ऑयल जलकर खाक

अमित शाह ने की पीएम मोदी की तारीफ

इस मौके पर अमित शाह ने प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि भारत की आजादी में नेताजी के अतुलनीय योगदान को यादगार बनाए रखने के लिए प्रधानमंत्री ने देश भर में नेताजी की जयंती को पराक्रम दिवस के रूप में मनाने का अभिनव कार्य किया है. शाह ने कहा कि यह नेताजी के शक्तिशाली विचारों और आदर्शों को आने वाली पीढ़ियों में सींचने का काम करेगा। राष्ट्र के लिए नेताजी की निस्वार्थ सेवा का सम्मान करने और उन्हें याद करने के लिए, भारत सरकार ने हर साल 23 जनवरी को उनके जन्मदिन को ‘पराक्रम दिवस’ के रूप में मनाने का फैसला किया है।

Share
Related Articles
Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

इजराइल आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत के साथ : पहलगाम आतंकी हमले पर इजराइली राजदूत

इजराय: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए “घृणित” आतंकवादी हमले की भारत...

Breaking Newsउत्तराखंडराज्‍य

हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज ने उड़ाया ड्रोन, 29 मिनट में 35 KM दूर कोटाबाग CHC पहुंचाई दवा

हल्द्वानी: उत्तराखंड के स्वास्थ्य क्षेत्र में एक और क्रांतिकारी कदम उठाते हुए मेडिकल...

Breaking Newsव्यापार

Flipkart का IPO से पहला बड़ा कदम, सिंगापुर से ‘घर वापसी’ की तैयारी, जानिए क्यों किया जा रहा है ऐसा

नई दिल्ली: ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट को कथित तौर पर कंपनी के बेस या...