Home Breaking News नेफोमा गौतमबुधनगर मे डोमेस्टिक हेल्पर्ज़ को टीकाकरण कराने मे प्रशासन की मदद एवं सहयोग से विशेष कैम्प का आयोजन करेगी।
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

नेफोमा गौतमबुधनगर मे डोमेस्टिक हेल्पर्ज़ को टीकाकरण कराने मे प्रशासन की मदद एवं सहयोग से विशेष कैम्प का आयोजन करेगी।

Share
Share

सुशील कुमार

नेफोमा महासचिव रश्मि पाण्डेय ने बताया कि काफ़ी दिनो हम लोग गौतम बुध प्रशासन के अधिकारियों से सम्पर्क में थे अधिकारी भी यही चाहते है की ज़ायद से ज़्यादा वैक्सिनेशन हो ताकि गौतम बुध नगर के नागरिकों कोरोना जैसी महामारी से सुरक्षित हो सके। जिसके लिए हम
ज़िला अधिकारी श्री सुहास एल॰ वाय के नाम पर पत्र लिख चुके है और इसी के फल स्वरूप नेफोमा टीम सभी सोसाईटी के प्रतिनिधियो / मेंट्नेन्स मैनेजर से सम्पर्क में है और हेल्पर्ज़ , हाउस्कीपिंग , गार्ड , माली इत्यादि की प्राथमिकता के साथ वैक्सिनेशन की प्रक्रिया को आगे बढ़ा रहे है, सभी स्टाफ़ और हेल्पर्ज़ को हम स्पेशल कैम्प की सहायता से फ़्री वैक्सीन लगवाएँगे। ग्रेटर नोएडा वेस्ट में किसी को भी अपने सोसाइटी के स्टाफ़ एवं मेड्ज़ का वैक्सीन करना चाहता है वह हमारी टीम से सम्पर्क कर सकता है।

नेफोमा के अध्यक्ष अन्नू खान ने बताया कि सभी सोसाईटी निवासियो से अनुरोध है की वह वैक्सीन लगाने की प्राथमिकता को देखते हुए अपनी घरेलू सहायिकाओ , प्रेस वाला , कार क्लीनर, माली , सफ़ायी वाले को भी वैक्सीन इस कैम्प के माध्यम से लगवा दे तथा नामों की सूची नेफोमा की ईमेल आईडी ( [email protected] ) पर जल्द से जल्द भेज दे ताकि हमारे समाज के इस वर्ग को यह सुविधा आसानी से मिल सके।

See also  हिस्ट्रीशीटर पंकज राठी की गर्दन रेतकर हत्या; खेत में पड़ी मिली लहूलुहान लाश, इलाके में फैली सनसनी
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

बिना स्टिकर की कार सोसायटी में ले जाने पर बवाल, सुरक्षा गार्डों पर हमला, दो आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली लेजर वैली सोसायटी में बिना स्टीकर...