Home Breaking News नॉएडा के करीब 14 हजार कर्मचारियों का यदि एक सितंबर तक यूएएन आधार से लिंक नहीं हुआ, तो नहीं मिलेंगी ये सुविधाएँ
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

नॉएडा के करीब 14 हजार कर्मचारियों का यदि एक सितंबर तक यूएएन आधार से लिंक नहीं हुआ, तो नहीं मिलेंगी ये सुविधाएँ

Share
Share

नोएडा के करीब 14 हजार कर्मचारियों का यदि एक सितंबर तक यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (यूएएन) आधार से लिंक नहीं होगा तो वे कर्मचारी भविष्य भविष्य निधि संगठन से जुड़ी सेवाओं का लाभ नहीं ले पाएंगे। आधार लिंक न होने पर ईसीआर (इलेक्ट्रिक चालान कम रिटर्न) नहीं भरा जा सकेगा।

खाते में आने वाला कंपनी के पीएफ का हिस्सा भी रुक सकता है। साथ ही कोविड 19 एडवांस, बीमा फायदे आदि कई लाभ नहीं प्राप्त कर सकेंगे। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के क्षेत्रीय कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक जिले में करीब 8.5 लाख पीएफ खाता धारक हैं। इनमें से 13 हजार 981 कर्मचारियों की आधार संख्या यूएएन से लिंक नहीं हुई है।

क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त शशांक दिनकर ने बताया कि आधार को यूएएन से लिंक करना अनिवार्य कर दिया गया है। कंपनी सिर्फ उन कर्मचारियों के पीएफ और पेंशन मासिक अंशदान का ईसीआर बना पाएंगे, जिनके आधार यूएएन से सत्यापित हैI पहले अंतिम तारीख एक जून थी लेकिन इसे बढ़ाकर एक सितंबर तक कर दिया गया हैI

उन्होंने कहा कि ईपीएफओ इसके जरिए कर्मचारियों खासतौर से कम वेतन वाले पीएफ खाता धारकों के बेमेल रिकार्ड की समस्या को रोकना चाहता है। क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त ने कहा कि यह जिम्मेदारी कंपनियों को दी गई है लेकिन कर्मचारी भी ईपीएफओ की वेबसाइट पर जाकर मेंबर लॉगिन करके आधार संख्या को यूएएन से लिंक कर सकते है। यह पुष्टि के लिए कंपनी के पास में जाएगा

See also  13 वर्षीय किशोरी को चोरी के शक में पीट पीटकर मार डाला
Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

Flipkart का IPO से पहला बड़ा कदम, सिंगापुर से ‘घर वापसी’ की तैयारी, जानिए क्यों किया जा रहा है ऐसा

नई दिल्ली: ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट को कथित तौर पर कंपनी के बेस या...

Breaking Newsखेल

‘थप्पड़ कांड’ से गरमाया माहौल, सीधे जमीन पर गिरा खिलाड़ी, VIDEO वायरल

IPL में हरभजन सिंह और एस. श्रीसंत के बीच का ‘थप्पड़ कांड’...