Home Breaking News नॉएडा में निर्माणाधीन साइट पर एक और मजदूर की संदिग्ध हालात में मौत
Breaking Newsउत्तरप्रदेशग्रेटर नोएडा प्राधिकरणनोएडा प्राधिकरणप्राधिकरणराज्‍यरियल एस्टेट

नॉएडा में निर्माणाधीन साइट पर एक और मजदूर की संदिग्ध हालात में मौत

Share
Share

चार दिन पहले भी एक मजदूर की मौत हो गई थी

घटना के विरोध में मजदूरों ने जमकर हंगामा किया था

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित बिल्डर की निर्माणाधीन साइट पर मजदूर की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस का कहना है कि बीमारी की वजह से मजदूर की मौत हुई है।

इकोटेक तीन कोतवाली प्रभारी भुवनेश कुमार ने बताया कि पश्चिम बंगाल के मालदा का रहने वाला संजय मंडल बिल्डर की साइट पर मजदूरी करता था। संजय मंडल को पिछले कई दिन से बुखार था। बुधवार को अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई। उसके साथी उसे डॉक्टर के पास ले गए। जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस का कहना है कि संजय के परिवार को घटना की सूचना दे दी गई है। एंबुलेंस के जरिए शव को उसके घर पहुंचाने की व्यवस्था की जा रही है। बिल्डर की इस निर्माणाधीन साइट पर सोमवार को पश्चिम बंगाल के मालदा के ही रहने वाले मजदूर तरुण बासु की करंट लगने से मौत हो गई थी जिसके विरोध में मंगलवार की देर रात साइट पर काम करने वाले मजदूरों ने जमकर हंगामा किया था। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची तो मजदूरों ने पुलिस पर पथराव कर दिया था। पुलिस ने इस मामले में 70 मजदूरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था और 27 को गिरफ्तार कर जेल भेजा था।

See also  आकाशीय बिजली गिरने से प्रयागराज समेत 16 जिलों में 41 लोगों की मौत, 23 लोग घायल
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

बिना स्टिकर की कार सोसायटी में ले जाने पर बवाल, सुरक्षा गार्डों पर हमला, दो आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली लेजर वैली सोसायटी में बिना स्टीकर...