लखनऊ में पेट्रोल पंपों पर चिप लगाकर रिमोट के द्वारा पेट्रोल की चोरी का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि नोएडा पुलिस ने भी उसी तर्ज पर चिप लगाकर रिमोट से धर्म कांटे पर कई टन सरिया घटतौली का मामला सामने आया है।
नोएडा पुलिस ने 5 लोगों को सरिया चोरी के मामले में गिरफ्तार किया है सबसे दिलचस्प यह है कि यह लोग धर्म कांटे पर चिप लगाकर रिमोट के द्वारा घटतौली क्या करते थे आप तस्वीरों में देख सकते हैं कि किस तरह से यह सब पहले धर्म कांटे पर चिप लगाते हैं और उसके बाद रिमोट से इस तरह वजन बढ़ा देते हैं कंपनी से ट्रक पूरा लोड होकर जब निकलता है तो ड्राइवर की मिलीभगत से रास्ते में कुछ सरिया उतार दी जाती है जितनी सरिया के उतारते हैं उतना ही बजन रिमोट के द्वारा धर्म कांटे पर बढ़ाकर वेट पूरा कर देते हैं ताकि जिस बिल्डर ने शरिया मंगाया है उसको कागजों में सरिया पूरा मिलता है पिछले 23 सालों से लगातार यह लोग चोरी कर रहे थे वही अगर बात की जाये उस बिल्डर की जिसने सरया मंगवाया है यदि बिल्डिंग बनाते समय मटेरियल काम लगाया जायेगा तो आनेवाले कुछ सालो में भूकम से कसे बचाया जायेगा बिल्डिंग को …. नोएडा पुलिस के SP दिनेश यादव ने बताया2 लोग शिप लगाते थे बाकी ड्राइवर जो कंपनी से सरिया लेकर आते थे और एक ट्रक और ड्राइवर जो 20 से चोरी का माल लेकर जाता था फिलहाल पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार किया है पुलिस का अंदाजा है इन लोगों ने अब तक करोड़ों रुपए के इन लोगों ने अब तक करोड़ों रुपए के इन लोगों ने अब तक करोड़ों रुपए के माल पर हाथ साफ किया इन लोगों ने अब तक करोड़ों रुपए के माल पर हाथ साफ किया है पुलिस का मानना है कि इनके साथ और भी लोग मिले हुए हैं गिरोह का मास्टर माइंड विकासनगर और अफसार है फिलहाल यह दोनों अभी फरार हैं इन लोगों का गैंग कितना मजबूत है किस-किस बिल्डर साइट पर कितना सरिया यह लोग चोरी करते हैं वह मास्टरमाइंड के पकड़े के जाने के बाद ही सामने आएगा हालांकि इससे पहले भी ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा खाने में चीफ द्वारा सरिया चोरी का मामला सामने आया था उसमें भी पुलिस ने 2 लोगों को गिरफ्तार किया था गिरोह का सरगना विकासनगर राजनीतिक फैमिली से तालुकात रखता है विकास का बड़ा भाई हरेंद्र नागर प्रधान रह चुका है जिसकी कुछ समय पहले हत्या की जा चुकी है विकास की भाभी को समाजवादी पार्टी से टिकट मिला था शिवपाल ने उनके लिए रैली भी की थी लेकिन बाद में पारिवारिक कलह के चलते विकास की भाभी बेवन नागर का टिकट कट गया था अपने ऊंचे रसूक के चलते विकास पुलिस के हत्थे नहीं चल सका लेकिन सरकार बदलते ही अब कितने दिनों तक विकास पुलिस के हत्थे नहीं चलेगा यह देखने वाली बात होगी