Home Breaking News नॉएडा में फ़्लैट मालिक पर ताला तोड़कर सामान कब्जाने का आरोप
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

नॉएडा में फ़्लैट मालिक पर ताला तोड़कर सामान कब्जाने का आरोप

Share
Share

नोएडा। नोएडा निवासी एक युवती अपने पिता का देहांत होने पर कानपुर चली गई थी। इस बीच उसके फ्लैट के मालिक ने ताला तोड़कर घर में रखे सभी सामान पर अपना कब्जा कर लिया है। युवती का आरोप है कि मालिक ना तो सामान वापस कर रहा है और न ही उस फ्लैट के अंदर जाने दे रहा है। पीड़िता ने सोशल मीडिया के जरिए पुलिस प्रशासन से न्याय करने की गुहार लगाई है।

कानपुर निवासी एक युवती ने बताया कि वह नोएडा की किसी कंपनी में नौकरी करती है। वह नॉएडा सेक्टर-74 स्थित सुपरटेक केपटाउन सोसाइटी में किराए के फ्लैट में रहती है। कुछ समय पहले उसके पिता का देहांत हुआ तो वह कानपुर चली गई थी। वहां उसको 1 महीना बीत गया। अब वह नोएडा वापस आई तो फ्लैट पर मालिक ने अपना ताला लगा रखा था। युवती का आरोप है कि मालिक ने फ्लैट में रखे सारे सामान पर कब्जा कर लिया है। युवती ने सामान वापस करने के लिए कहा तो मालिक ने इनकार कर दिया है। युवती ने ट्वीट कर पुलिस से मदद की गुहार लगाई है। पुलिस आयुक्त कार्यालय ने संबंधित थाने को कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

See also  देहरादून, हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर में छह मई तक बढ़ा कोरोना कर्फ्यू, दोपहर 12 बजे तक ही खुलेंगी दुकानें
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...