नॉएडा सेक्टर 51 की लॉ एंड ऑर्डर सिचुएशन को दुरुस्त करने हेतु पुलिस विभाग के सीनियर अधिकारियों द्वारा आरडब्लूए सेक्टर 51 के निवासियों के साथ सेक्टर में आकर मीटिंग करी और आश्वासन दिया हर स्थिति में पुलिस विभाग सेक्टर 51 के निवासियों के साथ खड़ा है और दोषियों को जल्द से जल्द पकड़ कर कार्यवाही करी जाएगी और जेल भेजा जाएगा।
इस मौके पर पुलिस विभाग की ओर से एडिशनल डीसीपी श्री रणविजय सिंह जी मौजूद रहे उनके साथ एसीपी श्री श्याम जीत प्रमिला जी, एसएचओ श्री विनोद कुमार सिंह जी, चौकी इंचार्ज श्री संदीप कालखंडए जी और अन्य पुलिस टीम मौजूद रही।
आरडब्लूए सेक्टर 51 की ओर से सेक्टर के मुस्तैद सिक्योरिटी गार्ड श्री रघुनंदन सिंह जी को ₹5000 नगद पुरस्कार श्री रणविजय जी के हाथ से आरडब्ल्यूए ने दिलवाया और सेक्टर 52 मेट्रो स्टेशन पर पुलिस पैकेट बनाने का अनुरोध किया और वहां पर कैमरे लगवाने की जिम्मेदारी आरडब्लूए सेक्टर 51 द्वारा उठाने का वादा किया।
मीटिंग के दौरान उठाए गए मुख्य मुद्दे इस प्रकार रहे:-
1. सेक्टर में पुलिस पेट्रोलिंग को बढ़ाने का अनुरोध।
2. सेक्टर 52 मेट्रो स्टेशन के पास पुलिस पोस्ट बनाए जाने का अनुरोध।
3. पीसीआर 16 वैन के लिए पहले की भांति स्थाई मोबाइल नंबर लागू करने का अनुरोध जिससे कि जरूरत के समय कोई भी सेक्टर वासी और सिक्योरिटी गार्ड पुलिस की मदद ले सके।
4. नोएडा शहर के विभिन्न चौराहों पर तुरंत सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने का अनुरोध किया गया।
5. सेक्टर 51 के निवासी श्री शोनक शर्मा जी के साथ दिनांक 31 दिसंबर 2021 को घटित घटना के आरोपियों को तुरंत ढूंढ कर पकड़ने का अनुरोध।
6. सेक्टर 51 के सिक्योरिटी गार्डों से मारपीट करने वाले अभियुक्त के खिलाफ मुकदमा दायर करके कानूनी कार्रवाई करने का अनुरोध।
7. सेक्टर 51 के डी 14 पार्क के पास होने वाली असामाजिक तत्व द्वारा हर दिन शराब पीने जुआ खेलने और शराब बिक्री जैसी अप्रिय घटनाओं पर तुरंत लगाम लगाने/ लगवाने का अनुरोध।
8. रात्रि में पुलिस पेट्रोलिंग के दौरान पहले की भांति सिक्योरिटी गार्ड कि चेकिंग और गेट पर रखे रजिस्टर पर पुलिस टीम द्वारा सिग्नेचर और कमेंट करके सिक्योरिटी गार्ड के जागने अन्य कार्यों की जानकारी देने लिए अनुरोध।
आज की मीटिंग में आरडब्लूए सेक्टर 51 की ओर से महासचिव संजीव कुमार, उपाध्यक्ष पवन कुमार शर्मा, डॉ अजय अग्रवाल श्री सुधीर उप्पल जी श्री गौरव जी, श्री आशीष जी, ज्वाइंट सेक्रेट्री अरुण कुमार सरीन, नीरज कपूर अनिल वार्ष्णेय जी मौजूद रहे।