Home प्राधिकरण ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण नोएडा एनसीआर में शाम को अचानक आई तेज आंधी से कई इलाकों में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरणनोएडा प्राधिकरणप्राधिकरण

नोएडा एनसीआर में शाम को अचानक आई तेज आंधी से कई इलाकों में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।

Share
Share

नोएडा एनसीआर में शाम को अचानक आई तेज आंधी से कई इलाकों में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। आंधी तूफान से खासा नुकसान हुआ है। ग्रेटर नोएडा वेस्ट में कई होर्डिंग्स गिर गए, जबकि सड़को पर पेड़ गिरकर वाहनों की रफ़्तार भी धीमी पद गई। वहीं आंधी के नोएडा और ग्रेटर नोएडा में भी आंधी तूफ़ान का खासा असर पड़ा है। नोएडा रूट पर मेट्रो भी रूक-रूककर चल रही है।

 तस्वीरों में नोएडा में आए तूफ़ान का तांडव आप देख सकते है, कि सड़क पर दौड़ रही गाड़िया तेज तूफ़ान और धूल के कारण दिखाई नहीं दे रही है। और पेड़ तेज हवा के कारण ऐसा लग रहा है, मानो जैसे जमीन पर टूट कर गिर पड़ेगें। वही सड़को पर आप देख सकते कि कैसे पेड़ उखड कर और टूटकर गिरकर सड़क पर चलने वाली गाड़िओं की रफ़्तार धीमी पद गई है। तेज आंधी ने लोगों की परेशानी बढ़ाई। अचानक हुए अंधेरे से शाम चार बजे ही लोगों को गाड़ियों की लाइटें चलानी पड़ी। इसके साथ ही तेज हवाओं से सड़कों पर लगे होर्डिंग भी उड़ते नजर आए। सड़क पर चलने वाले लोग भी इधर-उधर छुपते दिखे। जैसे ही ये तेज तूफ़ान आया तुरंत ही बिजली विभाग ने एनसीआर समेत नॉएडा ग्रेटर नॉएडा में बिजली काट दिया। ताकि कही कोई अनहोनी न हो जाए। नोएडा रूट पर मेट्रो भी रूक-रूककर चली।

सड़क पर तूफान के कारण उखड़कर और टूटकर गिर पड़े पेड़ों को आप देख सकते है, कि कैसे पुलिस कर्मी हटा रहे है। वही पुलिस ने इन पेड़ों को हटवाने के लिए जेसीवी का भी सहारा लिया।  

Buy Bulk Domains Data

See also  भीषण सड़क हादसा तीन की दर्दनाक मौत, बोलरो सवार गंभीर रूप से घायल
Share
Related Articles