Home Breaking News नोएडा के पांच मंजिला मकान में लगी भीषण आग, हादसे में जिंदा जलकर दो मासूम बच्चियों की मौत
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

नोएडा के पांच मंजिला मकान में लगी भीषण आग, हादसे में जिंदा जलकर दो मासूम बच्चियों की मौत

Share
Share

नोएडा। दिल्ली से सटे नोएडा के एक पांच मंजिला मकान में सोमवार सुबह आग लगने से दो बच्चियों की जलकर मौत हो गई। पुलिस ने दोनों शवोंं को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। घर में आग की खबर फैलते ही आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया।

जानकारी के अनुसार, नोएडा के थाना फेस-3 क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गढ़ी चौखंडी गांव में बने दिनेश सोलंकी के पांच मंजिला मकान में सोमवार सुबह आग लग गई। इस हादसे में दो बच्चियों की जलकर मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हो गए। मृतक बच्चियों की पहचान कृतिका (9 साल) और रूद्राक्षी (12 साल) के रूप में हुई है। आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है।

अपर पुलिस उपायुक्त (जोन द्वितीय) अंकुर अग्रवाल ने बताया कि आग की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची दमकल विभाग और फेस-3 थाना पुलिस ने लोगों को रेस्क्यू करके बाहर निकाला। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि थाना फेस- 3 क्षेत्र के गढ़ी चौखंडी गांव के अंतर्गत ‘अजनारा होम सोसाइटी के पीछे एक प्राइवेट बिल्डर द्वारा गांव की जमीन पर बनाई गई 5 मंजिला सोसाइटी में रहने वाले दिनेश सोलंकी पुत्र नरसिंह सोलंकी के मकान में सोमवार सुबह शॉर्ट सर्किट के चलते आग लग गई। आग में दिनेश सोलंकी की दो बेटियां कृतिका (9 वर्ष) रुद्राक्षी (12 वर्ष) दिनेश सोलंकी, उनकी पत्नी ममता सोलंकी, और 4 वर्षीय बेटा शिवाय गंभीर रूप से झुलस गए।

उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंची दमकल की 4 गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। घर में फंसे लोगों को निकाल कर नोएडा के यथार्थ अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने रुद्राक्षी और कृतिका को मृत घोषित कर दिया। दिनेश सोलंकी, उनकी पत्नी ममता तथा बेटे सिवाय की हालत नाजुक बनी हुई है। उनका इलाज चल रहा है। उन्होंने बताया कि इस आग में फ्लैट में रखा सारा सामान जल गया।

See also  माता गुर्जरी पन्नाधाय ट्रस्ट ने किया विशिष्ट लोगों का सम्मान।

आग पांच मंजिला मकान के सबसे नीचे के फ्लोर में लगी थी। हादसे के दौरान पहली मंजिल पर रह रहे पांच लोगों गैस पाइप (पीएनजी) के सहारे नीचे उतरकर जान बचाई। वहीं, कुछ लोगों को कपड़ों के सहारे भी नीचे उतरा गया।

गौरतलब है कि रविवार को दिल्ली के द्वारका सेक्टर-8 में स्थित होटल कृष्णा में आग लगने से दो लोगों की मौत हो गई थी और 2 अन्य घायल हो गए थे। दमकल की 8 गाड़ियों ने घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया था। घटना में मारे गए व्यक्ति की शिनाख्त दीपक के तौर पर की गई जो यहां रह रहा था, वहीं मृतक महिला की शिनाख्त अभी नहीं की जा सकी।

पुलिस ने बताया कि यह होटल द्वारका दक्षिण पुलिस थाने के अंतर्गत आता है। आग लगने के बाद करीब 6-7 लोगों ने रस्सियों के सहारे खिड़कियों से नीचे उतरकर अपनी जान बचाई।

Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

Flipkart का IPO से पहला बड़ा कदम, सिंगापुर से ‘घर वापसी’ की तैयारी, जानिए क्यों किया जा रहा है ऐसा

नई दिल्ली: ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट को कथित तौर पर कंपनी के बेस या...

Breaking Newsखेल

‘थप्पड़ कांड’ से गरमाया माहौल, सीधे जमीन पर गिरा खिलाड़ी, VIDEO वायरल

IPL में हरभजन सिंह और एस. श्रीसंत के बीच का ‘थप्पड़ कांड’...