नोए़डा। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के तहत पहले चरण के लिए जल्द ही नामांकन शुरू होने वाला है। चुनाव के ऐलान के साथ ही प्रदेश में आदर्श आचार संहिता लगाई जा चुकी है, ऐसे में निर्वाचन आयोग ने कार्रवाई तेज कर दी है। इसके तहत ही यूपी के नोएडा में स्थित राष्ट्रीय दलित प्रेरणा स्थल में लगी बसपा सुप्रीमो की मूर्ति को कवर दिया गया है। हालांकि, यहां पर लगाई गई हाथियों को नहीं ढका गया है। बता दें कि बहुजन समाज पार्टी का चुनाव चिह्न हाथी है। इससे पहले 2012 में हुए विधानसभा चुनावों में पहली बार राष्ट्रीय दलित प्रेरणा स्थल में बने हाथियों और मयावती क मूर्तियों को ढका गया था। बताया जा रहा है कि आने वाले दिनों में हाथी की मूर्तियिों को भी ढकने का काम शुरू किया जा सकता है। बता दें कि एडीएम वित्त के आदेश पर माडल कोर्ट आफ कंडक्ट (एमसीसी) के प्रभारी एडीएम (ई) नितिन ने नोएडा प्राधिकरण को राष्ट्रीय दलित प्रेरणा स्थल में लगी बसपा सुप्रीमो मायावती की दोनों मूर्ति को कवर करवाया। इसके लिए पूरी टीम राष्ट्रीय दलित प्रेरणा स्थल पर पहुंची और पोलीथि से मूर्ति कवर की गई।
गौरतलब है कि यूपी में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए केंद्रीय निर्वाचन आयोग मतदान की तारीखों का ऐलान कर चुका है। यूपी में पहले चरण का मतदान 10 फरवरी जबकि दूसरे चरण का मतदान 14 फरवरी का होगा।वहीं, तीसरे चरण का मतदान 20 तो चौथे चरण का मतदान 23 फरवरी को होगी, जबकि पांचवें चरण का मतदान 27 फरवरी को होगा। इसी कड़ी में छठे चरण का मतदान 3 मार्च और 7वें चरण का मतदान 7 मार्च को होगा, जबकि मतों की गिनती 10 मार्च को होगी।