Home Breaking News नोएडा में युवक-युवती ने यमुना पुल से लगाई छलांग
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

नोएडा में युवक-युवती ने यमुना पुल से लगाई छलांग

Share
Share

नोएडा। थाना 126 क्षेत्र के कालिंदी कुंज यमुना के पुल से एक युवक व एक युवती ने यमुना पुल में कूदकर आत्महत्या कर ली. सूचना पर पहुंची पुलिस ने बच्ची को बाहर निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया और युवक की तलाश की जा रही है. पुलिस ने बताया कि युवक और युवती दिल्ली के संगम विहार के रहने वाले हैं और रविवार को ब्रेजा कार से कालिंदी कुंज पुल के पास खुदकुशी करने आए थे. फिलहाल पुलिस का संबंध प्रेम प्रसंग से लग रहा है और कई बिंदुओं पर जांच चल रही है।

वहीं इकोटेक तीन कोतवाली पुलिस ने 9 जनवरी को महिला की आत्महत्या के मामले में पड़ोसी पिता पुत्र के खिलाफ मामला दर्ज किया है. सुसाइड नोट के आधार पर मामला दर्ज किया गया है. दोनों आरोपियों ने मारपीट के बाद महिला के बेटे और बेटी को ले जाने की धमकी दी थी। फिलहाल दोनों आरोपित फरार हैं। पुलिस ने बताया कि कुलेसरा गांव निवासी शशि कुमार राय नोएडा प्राधिकरण में बागवानी विभाग में संविदा कर्मचारी के पद पर कार्यरत है.

वह इकोटेक कोतवाली इलाके में रहता है। दर्ज कराई गई रिपोर्ट में शशि कुमार राय ने कहा है कि पिछले साल 15 दिसंबर को पड़ोसी हुकुम सिंह और उनके बेटे राजू से विवाद हो गया था. दोनों ने घर में घुसकर मारपीट की थी। घटना की सूचना 112 को दी गई। पुलिस के पहुंचने पर विवाद शांत हुआ। बाद में उसी दिन रात करीब 11 बजे पड़ोसी पिता-पुत्र और उनके साथियों ने शशि कुमार राय को लाठियों और डंडों से पीटा. सूचना पर पुलिस दोनों आरोपितों को कोतवाली ले गई।

See also  लिव-इन रिलेशन में रहने वाले प्रेमी की संदिग्ध हालत में हुई मौत, और प्रेमिका फरार

27 दिसंबर को आरोपी ने एक बार फिर परिवार को जान से मारने और पीड़िता के बेटे-बेटी को ले जाने की धमकी दी. इस मामले में पुलिस में शिकायत भी की गई थी। इसके बावजूद आरोपी पीड़िता के परिवार पर अभद्र भाषा और धमकियां देता था। इन सब बातों से परेशान होकर शशि कुमार राय की पत्नी शिरोमणि ने 9 जनवरी की रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। शव के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है। जिसमें पड़ोसियों से अपील की गई थी कि वे उनके परिवार और बच्चों को परेशान न करें. पुलिस का कहना है कि आरोपी के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज कर लिया गया है। उन्हें शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार भी किया गया था। पिता-पुत्र के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

Share
Related Articles
Breaking Newsएनसीआरग्रेटर नोएडा

बार एसोसिएशन ने पहलगांव में हुए आतंकी हमले की करी निंदा

– मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित कर किया शोक सभा का आयोजन –...