Home Breaking News नोएडा में NTPC चेन्नई के AGM के घर मां-बेटी काे बंधक बनाकर लूटपाट
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

नोएडा में NTPC चेन्नई के AGM के घर मां-बेटी काे बंधक बनाकर लूटपाट

Share
Share

नोएडा : सेक्टर-70 में एनटीपीसी अधिकारी की पत्नी और बेटी को घर में बंधक बनाकर बदमाश दस लाख रुपये की ज्वेलरी व नकदी आदि सामान लूटकर फरार हो गए। दिनदहाड़े हुई घटना के बाद मौके पर पुलिस के अधिकारी भी पहुंचे। मामले का पर्दाफाश करने के लिए छह टीमों का गठन किया गया है।

बंगाल निवासी कल्याण मंडल राष्ट्रीय ताप विद्युत निगम (एनटीपीसी) चेन्नई में एजीएम के पद पर तैनात हैं। इससे पूर्व एनटीपीसी दादरी में कार्यरत थे। जिसके चलते पत्नी ज्योति (50) व बेटी अनन्या (22) सेक्टर-70 स्थित एम ब्लाक स्थित बहुमंजिला मकान के प्रथम तल पर किराये के मकान में रहती हैं। बेटी अनन्या मंडल एमबीबीएस की छात्रा है और उनका एक बेटा विदेश में नौकरी करता है। बुधवार दोपहर करीब साढ़े तीन बजे प्रथम तल स्थित फ्लैट में पत्नी व बेटी घर पर थीं। दो बदमाशों ने घर का दरवाजा खटखटाया तो बेटी ने दरवाजा खोला। दरवाजा खोलते ही दोनों बदमाशों ने चाकू के बल पर बेटी को कब्जे में ले लिया और उनकी पत्नी को भी पकड़ लिया। इसके बाद करीब दस मिनट तक बदमाशों ने घर में अलमीरा, बेड समेत अन्य सामान उलट-पलट किया। इसके बाद घर से एक सोने की अंगूठी, घर में रखे दो टैबलेट, नकदी लूटकर फरार हो गए। बदमाशों के भागते ही मां-बेटी ने शोर मचाया तब घर के दूसरे तल पर मौजूद लोगों को घटना की जानकारी हुई। घटना के बाद दोनों सहमे हुए थे। उनका कहना है बदमाशों ने नकाब और मास्क पहने होने के चलते वह उनका चेहरा नहीं पहचान सकी। विरोध करने पर पत्नी के साथ धक्कामुक्की:

See also  आर्थिक तंगी से जूझ रहा था परिवार, नहीं मिला सहारा तो 2 बेटियों समेत पिता ने लगाई फांसी

जब बदमाश घर में घुसे तो एनटीपीसी अधिकारी की बेटी को चाकू के बल पर पकड़ लिया। पत्नी ने जब इसका विरोध किया तो उनके साथ धक्कामुक्की की गई। बेटी ने विरोध करते हुए एक बदमाश के दांत काट लिए तो दूसरे बदमाश ने मारपीट शुरू कर दी। इसके बाद एक बदमाश ने घर में रखी कैंची से बेटी और पत्नी को डराया और जान से मारने की धमकी दी। सीसीटीवी में कैद हुए बदमाश:

सीसीटीवी में तीन बदमाश घर में दाखिल होते दिखाई दे रहे हैं। घर के अंदर दो बदमाश दाखिल हुए और एक बदमाश दरवाजे से नीचे वापस हो गया। कुछ देर के बाद जब लूट कर दोनों बदमाश नीचे उतरे तो तीसरे साथी के साथ वहां से तेजी से पैदल चलकर भाग गए। पुलिस को आशंका है कि इन बदमाशों के साथ कोई और भी होगा, जिसने घर के आसपास कोई न कोई वाहन खड़ा किया होगा। मां-बेटी को बंधक बनाकर लूट का मामला सामने आया है। सीसीटीवी फुटेज और सर्विलांस के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। जल्द घटना का अनावरण किया जाएगा।

-इलामारन जी, एडिशनल डीसीपी सेंट्रल नोएडा

Share
Related Articles
Breaking Newsउत्तराखंडराज्‍य

हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज ने उड़ाया ड्रोन, 29 मिनट में 35 KM दूर कोटाबाग CHC पहुंचाई दवा

हल्द्वानी: उत्तराखंड के स्वास्थ्य क्षेत्र में एक और क्रांतिकारी कदम उठाते हुए मेडिकल...

Breaking Newsव्यापार

Flipkart का IPO से पहला बड़ा कदम, सिंगापुर से ‘घर वापसी’ की तैयारी, जानिए क्यों किया जा रहा है ऐसा

नई दिल्ली: ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट को कथित तौर पर कंपनी के बेस या...

Breaking Newsखेल

‘थप्पड़ कांड’ से गरमाया माहौल, सीधे जमीन पर गिरा खिलाड़ी, VIDEO वायरल

IPL में हरभजन सिंह और एस. श्रीसंत के बीच का ‘थप्पड़ कांड’...