Home Breaking News नोएडा-लखनऊ के बाद अब वाराणसी-कानपुर में पुलिस कमिश्‍नरी सिस्‍टम, योगी कैबिनेट की मंजूरी
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

नोएडा-लखनऊ के बाद अब वाराणसी-कानपुर में पुलिस कमिश्‍नरी सिस्‍टम, योगी कैबिनेट की मंजूरी

Share
Share

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में अपराध और अपराधी पर अधिक नियंत्रण बनाने के लिए योगी आदित्यनाथ सरकार एक और मजबूत कदम बढ़ाने जा रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ व गौतमबुद्धनगर के बाद अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी व सूबे की आर्थिक राजधानी कहे जाने वाले कानपुर नगर में भी पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू किए जाने का निर्णय किया है।

लखनऊ और गौतमबुद्धनगर में 13 जनवरी 2020 को यह व्यवस्था लागू हुई थी, जिसके 14 माह बाद अब कानपुर व वाराणसी में भी पुलिस कमिश्नर तैनात होंगे। कानपुर के 34 व वाराणसी के 18 शहरी क्षेत्र के थानों का विभाजन किया गया है, जो पुलिस कमिश्नर प्रणाली के अधीन होंगे। कानपुर नगर में शामिल रहे 11 थाना क्षेत्र अब कानपुर आउटर का हिस्सा होंगे। वहीं वाराणसी के 10 थानाक्षेत्र अब वाराणसी ग्रामीण का हिस्सा होंगे।

इन दोनों शहरों में भी पुलिस अधिकारियों के पास अब तक मजिस्ट्रेट को हासिल करीब 14 प्रशानिक अधिकार भी होंगे। बहुचर्चित बिकरू कांड के बाद कानून-व्यवस्था व पुलिस की कार्यप्रणाली पर बड़े सवाल खड़े हुए थे। जिसके बाद से ही कानपुर में पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू किए जाने की चर्चाएं जोर पकड़ने लगी थीं। बीते दिनों लखनऊ व गौतमबुद्धनगर की समीक्षा के बाद वहां पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू किए जाने के सार्थक परिणाम सामने आए थे, जिसके बाद ही साफ हो गया था कि अन्य बड़े शहरों में इस प्रणाली का विस्तार होगा। माना जा रहा कि तीसरे चरण में गोरखपुर व गाजियाबाद में पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू की जा सकती है।

उल्लेखनीय है कि पिछले करीब 50 सालों से सूबे के बड़े शहरों में पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू किए जाने की मांग को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बीते वर्ष 13 जनवरी को विराम लगा दिया था। अब मुख्यमंत्री ने इस प्रणाली के अन्य शहरों में विस्तार की दिशा में कदम बढ़ाया है।

See also  इस बार कुंभ में संगठित रूप से भजन और भंडारे नहीं होंगे

ये थाने होंगे पुलिस कमिश्नर प्रणाली का हिस्सा

  • वाराणसी (नगर) : कोतवाली नगर, आदमपुर, रामनगर, भेलूपुर, लंका, माडुवाडीह, चेतगंज, जैतपुरा, सिगरा, छावनी, शिवपुर, सारनाथ, लालपुर-पांडेयपुर, दशाश्वमेध, चौक, लक्सा, पर्यटन व महिला थाना।
  • वाराणसी (ग्रामीण) : रोहनिया, जंसा, लोहता, बड़ागांव, मिर्जामुराद, कापसेठी, चौबेपुर, चोलापुर, फूलपुर व सिंधौरा।
  • कानपुर (नगर) : कोतवाली नगर, फीलखाना, मूलगंज, कलेक्टरगंज, हरबंश मोहाल, बादशाही नाका, अनवर गंज, रामपुरवा, बेकन गंज, छावनी, रेल बाजार, चकेरी, कर्नल गंज, ग्वाल टोली, कोहना, सीसामऊ, बजरिया, चमनगंज, स्वरूप नगर, नवाबगंज, काकादेव, कल्यानपुर, पनकी, बिठूर, बाबू पुरवा, जूही, किदवई नगर, गोविंद नगर, नौबस्ता, बर्रा, नजीराबाद, फजलगंज, अर्मापुर व महिला थाना।
  • कानपुर (आउटर) : महाराजपुर, नर्वल, सचेण्डी, बिल्हौर, ककवन, चौबेपुर, शिवराजपुर, घाटमपुर, साड़, सजेती, बिधनू।
Share
Related Articles
Breaking Newsमनोरंजनसिनेमा

Kesari Chapter 2 BO Collection: 40 करोड़ के पार हुई फिल्म, जानें छठे दिन कितने छापे नोट?

हैदराबाद: ‘केसरी चैप्टर 2: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ जलियांवाला बाग’ ने दर्शकों के...

Breaking Newsव्यापार

अब गाड़ियों के हॉर्न नहीं करेंगे आपका दिमाग खराब, गडकरी की नई योजना- वाहनों से निकलेंगे मेलोडियस धुन

नई दिल्ली: केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने वाहनों को...

Breaking Newsखेल

भारत और पाकिस्तान के बीच नहीं होगा क्रिकेट मैच? पहलगाम हमले के बाद सामने आया ये बयान

पहलगाम में कायराना आतंकी हमले के बाद अब भारत पाकिस्तान को सबक...