नोएडा। सेक्टर-93 स्थित सोसाइटी से 13 वर्षीय किशोर सोमवार तड़के संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया। किशोर के न मिलने पर परिजनों ने फेज-2 थाने में शिकायत की है। पुलिस ने सर्विलांस की मदद से लापता किशोर को दिल्ली से बरामद कर लिया है।
सेक्टर-93 स्थित सोसाइटी निवासी 13 वर्षीय अक्षय गुप्ता सोमवार तड़के संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया। छात्र के घर वापस न लौटने पर परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। जब उसका कोई सुराग नहीं लगा तो परिजनों ने फेज-2 पुलिस से शिकायत की। पुलिस ने सर्विलांस की मदद से किशोर को नेहरू पैलेस दिल्ली से बरामद कर लिया। फिलहाल पुलिस छात्र से पूछताछ करने में जुटी है कि उसे किसी ने अगवा किया था या वह खुद ही गया था।