नोएडा। साइबर सेल ने नौकरी दिलाने के नाम पर बेरोजगार युवकों के बैंक खातों से रुपये निकालने वाले गिरोह की महिला ठग को शुक्रवार को गिरफ्तार किया है। पुलिस महिला के अन्य साथियों के बारे में भी जानकारी जुटा रही है। महिला के खिलाफ सेक्टर-49 थाने में दो केस दर्ज हैं।
बरौला गांव में रहने वाले मोहित द्विवेदी ने 10 मार्च को पुलिस को शिकायत दी थी कि कुछ लोगों ने नौकरी दिलाने के नाम पर उनसे संपर्क किया। फिर उनके बैंक खाते की डिटेल लेकर करीब डेढ़ लाख रुपये निकाल लिए। इसके बाद आरोपियों ने अपना मोबाइल नंबर बंद कर दिया था। आरोपियों ने बड़ी कंपनियों में नौकरी दिलाने का झांसा दिया था। इसी तरह ठगों ने सर्फाबाद गांव में रहने वाले अमित कुमार गुप्ता से भी ठगी की थी। उन्हें नौकरी लगवाने का झांसा देकर बैंक में कंपनी की तरफ से खाता खुलवाने का झांसा दिया गया। फिर उनके पुराने खाते की डिटेल लेकर 40,398 रुपये निकाल लिए। पुलिस ने दोनों मामलों में केस दर्ज कर मामले को साइबर सेल को ट्रांसफर कर दिया था। साइबर सेल प्रभारी बलजीत सिंह और उनकी टीम ने सूचना के आधार पर शुक्रवार रात दिल्ली के रोहिणी की रहने वाली नाजनीन को गिरफ्तार किया। पुलिस पूछताछ में आरोपी महिला ने बताया कि उनका गिरोह खुद को नौकरी की जानकारी देने वाली वेबसाइट का कर्मचारी बताता है। इसके बाद नौकरी दिलाने के बहाने पीड़ित से 10 रुपये का ऑनलाइन आवेदन भरने के लिए कहते हैं। इसके बाद आरोपी पीड़ित का खाता हैक करके पैसे निकाल लेते हैं। पुलिस महिला के अन्य साथियों की तलाश कर रही है। गिरोह में 12 लोग शामिल हैं। उनके बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।
- breaking news
- breaking news in hindi
- current news
- daily news
- google news
- hindi news
- hindi samachar
- latest news
- latest news in hindi
- national news
- news
- news headlines
- news today
- news update
- online hindi news
- today news live
- की महिला ठग को किया गिरफ्तार
- नौकरी दिलाने के नाम पर बेरोजगार युवकों के बैंक खातों
- से रुपये निकालने वाले गिरोह