Home Breaking News पंजाब पुलिस ने अंसारी की निजी एंबुलेंस से पेशी पर दी सफाई, कहा- कानून के तहत ही मंजूरी दी
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशपंजाबराज्‍य

पंजाब पुलिस ने अंसारी की निजी एंबुलेंस से पेशी पर दी सफाई, कहा- कानून के तहत ही मंजूरी दी

Share
Share

उत्तर प्रदेश के बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी को लेकर पंजाब और उत्तर प्रदेश सरकार के बीच रस्साकशी जारी है। अंसारी को रोपड़ जेल से मोहाली कोर्ट में पेशी पर लाने के दौरान यूपी नंबर की निजी एंबुलेंस के इस्तेमाल पर उठे विवाद के बीच पंजाब पुलिस ने सफाई दी है कि कानून के तहत ही यह अनुमति दी है। वहीं, यूपी पुलिस ने एंबुलेंस के पंजीकरण में लगाए गए दस्तावेज फर्जी पाए जाने पर डॉक्टर अलका राय के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

रोपड़ जेल के अधिकारियों ने मुताबिक, उनकी जिम्मेदारी जेल तक ही सीमित रहती है। जेल के बाहर पेशी पर लेकर जाने का काम पंजाब पुलिस का होता है। पंजाब पुलिस का कहना है कि मुख्तार को निजी एंबुलेंस से कोर्ट में पेशी के लिए 1952 के पंजाब प्रिजन (अटेंडेंस इन कोर्ट) एक्ट के तहत अनुमति दी है। यदि कोई कैदी बीमार होने पर अपने खर्चे पर एंबुलेंस से पेशी के लिए जाना चाहता है तो उसे इस एक्ट के तहत स्वीकृति प्रदान की जाती है।

अंसारी को कैसे भेजेंगे यूपी की जेल, कोई योजना नहीं

सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब सरकार को अंसारी को यूपी जेल भेजने का आदेश दिया है। आदेश का पालन करने के लिए पंजाब सरकार के पास अब केवल 10 दिन का समय शेष है। पंजाब सरकार की तरफ से अभी तक मुख्तार को यूपी जेल भेजने की कोई योजना तैयार नहीं की गई है। सरकार के आला अधिकारियों ने इस मामले में मौन धारण कर लिया है।

यूपी से रोपड़ तक कैसे पहुंची एंबुलेंस  

See also  क्या फिर से वरिष्ठ नागरिकों को मिलेगी रेल किराये में रियायत? संसद में उठी मांग

उत्तर प्रदेश में भी जेल के बाहर मुख्तार की यह एंबुलेंस खड़ी रहती थी, अब यह एंबुलेंस रोपड़ तक पहुंच चुकी है। बहरहाल, उत्तर प्रदेश पुलिस इस मामले में यह भी जांच कर रही है कि जिस एंबुलेंस की चार साल से इंश्योरेंस व छह साल से फिटनेस सर्टिफिकेट नहीं है, वह पंजाब तक कैसे पहुंची है। रास्ते में इसकी कहीं चेकिंग हुई या नहीं।

बुलेटप्रूफ है एंबुलेंस

हाल ही में उत्तर प्रदेश के पूर्व डीजीपी बृजलाल ने मुख्तार अंसारी की इस एंबुलेंस को लेकर बड़े खुलासे किए हैं। उन्होंने एंबुलेंस को बुलेटप्रूफ बताया है। यह भी कहा है कि यह एंबुलेंस मुख्तार का चलता फिरता-किला है। इस गाड़ी में सैटेलाइट फोन के अलावा हथियार और गुर्गे भी रहते हैं।

Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

Flipkart का IPO से पहला बड़ा कदम, सिंगापुर से ‘घर वापसी’ की तैयारी, जानिए क्यों किया जा रहा है ऐसा

नई दिल्ली: ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट को कथित तौर पर कंपनी के बेस या...

Breaking Newsखेल

‘थप्पड़ कांड’ से गरमाया माहौल, सीधे जमीन पर गिरा खिलाड़ी, VIDEO वायरल

IPL में हरभजन सिंह और एस. श्रीसंत के बीच का ‘थप्पड़ कांड’...