Home Breaking News पंजाब-हैदराबाद मैच की संभावित प्लेइंग-11
Breaking Newsखेल

पंजाब-हैदराबाद मैच की संभावित प्लेइंग-11

Share
Share

नई दिल्ली। IPL 2021 में बुधवार को दो मैच खेले जाएंगे जिसमें पहला मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद व पंजाब किंग्स के बीच होगा। इस वक्त अब तक दोनों टीमों ने तीन-तीन मैच खेले हैं जिसमें पंजाब की टीम को एक मैच में जीत मिली है जबकि सनराइजर्स हैदराबाद की टीम तो तीनों मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है और ये टीम रन रेट व अंक के आधार पर अंक तालिका में सबसे नीचे चल रही है। हैदराबाद को पहली जीत की तलाश है तो वहीं पंजाब की टीम चाहेगी कि वो भी इस मैच में जीत दर्ज करे और अपनी स्थिति को सुधारे।

हैदराबाद व पंजाब दोनों ही टीमों में स्टार खिलाड़ियों को कोई कमी नहीं है, लेकिन जीत दर्ज करने के लिए इन्हें प्लेइंग इलेवन का चयन बेहद सावधानी के साथ करना होगा। पंजाब की बात करें तो इस टीम में प्लेइंग इलेवन में जिन खिलाड़ियों को जगह मिल सकती है उसमें कप्तान केएल राहुल के साथ दूसरे ओपनर के तौर पर मयंक अग्रवाल जरूर होंगे। इसके अलावा तीसरे नंबर पर ये टीम क्रिस गेल को ही आजमाना चाहेगी जो अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं।

पंजाब की टीम में मध्यक्रम में बल्लेबाजी के लिए दीपक हुडा, निकोलस पूरन व शाहरुख खान को शामिल किया जा सकता है। वहीं फेबियन एलन और झाय रिचर्डसन भी टीम का हिस्सा हो सकते हैं। रिचर्डसन गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी भी कर लेते हैं। टीम में इनके अलावा अन्य गेंदबाजों में मुरुगन अश्विन, मो. शमी और अर्शदीप सिंह को मौका मिल सकता है। पंजाब की कमी ये है कि, अगर इनके शीर्ष बल्लेबाज नहीं चले तो टीम मुसीबत में आ सकती है।

See also  नोएडा में मोबाइल लुटेरों को पुलिस ने गोली मारी, 2 बदमाश हुए फरार

वहीं हैदराबाद की टीम में कप्तान डेविड वार्नर जॉनी बेयरस्टो के साथ ओपनिंग की जिम्मेदारी संभाल सकते हैं। तो वहीं इसके बाद मनीष पांडे तीसरे नंबर पर होंगे। चौथे नंबर के लिए केन विलियमसन व जेसन होल्डर में से किसी एक को शामिल किया जा सकता है। इसके बाद विजय शंकर, अब्दुल समद होंगे जबकि सातवें नंबर के लिए केदार जाधव या फिर अभिषेक शर्मा को जगह दी जा सकती है। गेंदबाजों में राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, शाहबाज नदीम और खलील अहमद टीम का हिस्सा हो सकते हैं।

पंजाब किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन

मयंक अग्रवाल, केएल राहुल (कप्तान व विकेटकीपर), क्रिस गेल, दीपक हुडा, निकोलस पूरन, शाहरुख खान, फेबियन एलन, झाय रिचर्डसन, मुरुगन अश्विन, मो. शमी, अर्शदीप सिंह।

हैदराबाद की संभावित प्लेइंग इलेवन

डेविड वार्नर (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), मनीष पांडे, केन विलियमसन/जेसन होल्डर, विजय शंकर, अब्दुल समद, केदार जाधव/अभिषेक शर्मा, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, शाहबाज नदीम, खलील अहमद।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधराष्ट्रीय

पहलगाम हमला: चरमपंथियों ने पर्यटकों पर चलाई गोलियां, 20 से अधिक लोगों की मौत

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में दिल दहला देने वाला आतंकी हमले के बाद...