Home Breaking News पत्नी को दवा दिला कर लौट रहे पति की बदमाशों ने गोली मारकर की हत्या
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

पत्नी को दवा दिला कर लौट रहे पति की बदमाशों ने गोली मारकर की हत्या

Share
Share

नीरज शर्मा की खबर

बुलंदशहर : कोतवाली देहात के गांव हात्माबाद में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। युवक अपनी पत्नी को दवा दिलाकर लौट रहा था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजते हुए जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार कोतवाली देहात के गांव हात्माबाद निवासी 35 वर्षीय सनोवर की मंगलवार देर शाम को अपनी पत्नी को दवा दिलाकर स्कूटी से लौट रहा था। गांव के नजदीक फ्लाईओवर के पास दो बदमाशों ने उसे रोका और उस पर फायरिंग शुरू कर दी। कनपटी के पास गोली लगने से सनोवर बुरी तरह घायल हो गया। वारदात को अंजाम देकर बदमाश फरार हो गए। घटना स्थल पर शोर मचाने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए, और घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, घायल की गम्भीर हालत को देखते हुए, घायल को हायर सेंटर रेफर कर दिया, लेकिन इसकी रास्ते में ही मृत्यु हो गई। पुलिस का कहना है कि मृतक की दो पत्नी है, उसका अपनी पहली पत्नी के पति और वर्तमान पत्नी के साथ कुछ मुद्दे को लेकर विवाद चल रहा था ,अभी तक की जांच में यही सामने आया है। घटना की विस्तृत जांच की जा रही है जल्दी घटना का अनावरण कर दिया जाएगा

एसपी सिटी अतुल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि सनोवर की गोली मारकर हत्या की गई है। पुलिस की प्रारंभिक जांच में पता चला है कि सनोवर ने दो शादियां की थीं। इसको लेकर कुछ विवाद भी चल रहा था। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जल्द ही हत्या में शामिल बदमाशों को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।

See also  सीएम ने टनकपुर में किया रोजगार मेले का शुभारंभ, योजनाओं का भी किया लोकार्पण और शिलान्यास
Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

Flipkart का IPO से पहला बड़ा कदम, सिंगापुर से ‘घर वापसी’ की तैयारी, जानिए क्यों किया जा रहा है ऐसा

नई दिल्ली: ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट को कथित तौर पर कंपनी के बेस या...

Breaking Newsखेल

‘थप्पड़ कांड’ से गरमाया माहौल, सीधे जमीन पर गिरा खिलाड़ी, VIDEO वायरल

IPL में हरभजन सिंह और एस. श्रीसंत के बीच का ‘थप्पड़ कांड’...