अंकुर अग्रवाल की ख़बर:-
ग़ाज़ियाबाद: गाजियाबाद के विजयनगर थाना क्षेत्र के प्रतापविहार इलाके में एक पत्रकार को कुछ बदमाशों ने घेर कर गोली मार दी । घायल पत्रकार को बेहद गम्भीर हालत में यशोदा अस्पताल में एडमिट कराया गया है । पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है । पूरे मामले में पुलिस की बड़ी लापरवाही सामने आ रही है । घायल पत्रकार ने बीते दो दिन पूर्व ही अपनी भांजी से छेड़छाड़ और अभद्र टिप्पणी करने वाले कुछ युवकों के खिलाफ विजयनगर थाने में लिखित शिकायत दी थी । लेकिन दो दिन बीत जाने के बाद भी घायल पत्रकार की शिकायत पर पुलिस ने कोई कार्यवाही नही की । जिसपर आरोपियों के हौसले बढ़ गये और आरोपियों और उनके कुछ साथियों ने पत्रकार को घेर कर गोली मार दी और फरार हो गये ।
घायल पत्रकार का नाम विक्रम जोशी हैं । जो दैनिक जन सागर टुडे नामक अखबार में कार्यरत हैं । घटना बीते मंगलवार देर शाम की है । घायल पत्रकार के परिजनों के अनुसार कुछ युवक पत्रकार की भांजी पर अभद्र कमेंट्स किया करते थे । जिसका विरोध करते हुए दो दिन पूर्व घायल पत्रकार विक्रम ने विजयनगर थाने में लिखित शिकायत दे आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की थी । बीती देर शाम पत्रकार विक्रम किसी काम से प्रतापविहार विहार में डबल टँकी के पास आये थे । जहां कुछ आरोपियों ने विक्रम को घेर लिया और उसको गोली मार दी । गोली विक्रम के सिर में मारी गयी है । घटना के बाद विक्रम को गाजियाबाद के नेहरूनगर इलाके में सिथित यशोदा अस्पताल में एडमिट कराया गया है जहां उसकी हालत गम्भीर बनी हुई है ।
घटना की सूचना पर स्थानीय पुलिस और आलाधिकारी भी मौके पर पहुचे हैं और घटना की जानकारी ली है । गाजियाबाद एस एस पी कलांनिधि नैथानी के अनुसार आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी कर सख्त कार्यवाही की जायेगी ।
साफ है कि पुलिस की लापरवाही और ढुलमुल रवैया की वजह से बदमाशों के हौसले इतने बुलन्द हो गये की उन्होंने एक पत्रकार को गोली मार दी । पत्रकार दो दिन पहले ही अपनी भांजी के खिलाफ लगातार अभद्र टिप्पणी करने वाले आरोपियों के खिलाफ लिखित शिकायत कर चुका था लेकिन पुलिस ने एक लड़की के खिलाफ लगातार अभद्रता और छेड़छाड़ करने जैसे संवेदनशील मामले में भी गैरजिम्मेदाराना रवैया अपनाया और आरोपियों पर कोई कार्यवाही नही की ।