Home Breaking News पवित्रा ने बताया- ‘हर दिन अपने एक्स मंगेतर को सगाई टूटने के बाद भी करती हूं याद’
Breaking Newsसिनेमा

पवित्रा ने बताया- ‘हर दिन अपने एक्स मंगेतर को सगाई टूटने के बाद भी करती हूं याद’

Share
Share

नई दिल्ली। बिग बॉस 14 के घर में गेम अब लगातार पलटता जा रहा है और अब आने जाने का सिलसिला भी लगातार शुरू हो गया है। ऐसे में बिग बॉस 14 की प्रतियोगी पवित्रा पुनिया खेल में अकेली पड़ गई हैं। अब पवित्रा के दोस्त भी धीरे-धीरे दुश्मन बन गए हैं और लगता है कि एक्ट्रेस की मुश्किलें लगता बढ़ती जा रही है। इस दौरान अकेली पड़ी एक्ट्रेस अपनी सगाई के बारे में कैप्टन कविता के साथ बातचीत करती नज़र आईं। कविता ने एक्ट्रेस से उनकी रिलेशनशिप के बारे में पूछा और पूछा कि रिलेशनशिप कितने दिन तक चली। इसके बाद पवित्रा ने बताया कि उनकी साल 2015 में सगाई हुई थी और साल 2018 तक साथ थे।

पवित्रा ने आगे बताया कि जब उन्होंने अपने मंगेतर से रिश्ता तोड़ लिया था, तब उसने फैसला किया था कि वो कभी भी शादी नहीं करेगा और उनके जीवन में सिर्फ वो ही रहेगी। साथ ही एक्ट्रेस ने बताया कि वह बिग बॉस 14 के घर के अंदर आने से ठीक पहले उससे मिली थी। साथ ही वह अपनी दिल की बात भी कविता को बताती है और कहती है कि एक भी दिन ऐसा नहीं है जब वह उसे याद नहीं करती।

जब कविता ने पवित्रा से पूछा कि क्या गलत हो गया था तो एक्ट्रेस ने बताया कि उनके मंगेतर की तरफ से कई शक और मिस अंडरस्टेंडिंग थे। भले ही पवित्रा और उनके मंगेतर का रिलेशन नहीं है, लेकिन उन्होंने तारीफ करते हुए कहा कि वो ही एक ऐसा शख्स है, जो हमेशा उनके लिए खड़ा रहा है और कभी भी उसने गलत व्यवहार नहीं किया है। पवित्रा ने यह भी कहा कि वो हमेशा उसके साथ खड़ी हैं।

See also  सेक्टर-31 ब्लड बैंक के पास से नाबालिग को अगवा कर दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार किया

इतना ही नहीं, पवित्रा यह भी स्पष्ट कर देती हैं कि वह किसी से विचलित नहीं है और उन्होंने एजाज के करीब होने से भी इनकार किया। इसके बाद कविता ने पवित्रा को राय दी कि वो बिग बॉस के घर में लव एंगल का गेम नहीं खेलें, क्योंकि इससे तुम्हारे मंगेतर को बुरा लग सकता है। बता दें कि पवित्रा और एजाज को करीब देखा गया था, लेकिन एजाज की ओर से अपनी फीलिंग बताने के बाद पवित्रा ने मना कर दिया था कि उन्हें कोई भी फीलिंग नहीं है।

Share
Related Articles
Breaking Newsमनोरंजनसिनेमा

Kesari Chapter 2 BO Collection: 40 करोड़ के पार हुई फिल्म, जानें छठे दिन कितने छापे नोट?

हैदराबाद: ‘केसरी चैप्टर 2: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ जलियांवाला बाग’ ने दर्शकों के...

Breaking Newsव्यापार

अब गाड़ियों के हॉर्न नहीं करेंगे आपका दिमाग खराब, गडकरी की नई योजना- वाहनों से निकलेंगे मेलोडियस धुन

नई दिल्ली: केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने वाहनों को...

Breaking Newsखेल

भारत और पाकिस्तान के बीच नहीं होगा क्रिकेट मैच? पहलगाम हमले के बाद सामने आया ये बयान

पहलगाम में कायराना आतंकी हमले के बाद अब भारत पाकिस्तान को सबक...