Home Breaking News पहले टी20 में विराट कोहली शून्य पर हुए आउट, उत्तराखंड पुलिस ने कर दिया ट्रोल
Breaking Newsखेल

पहले टी20 में विराट कोहली शून्य पर हुए आउट, उत्तराखंड पुलिस ने कर दिया ट्रोल

Share
Share

नई दिल्ली। इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही पांच मैचों की टी20 सीरीज का आगाज भारत के लिए बेहद निराशाजनक रहा। पहले मुकाबले में भारत को इंग्लैंड के खिलाफ 8 विकेट की बड़ी हार झेलनी पड़ी। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम महज 124 रन ही बना पाई थी। जवाब में मेहमान टीम ने 15.3 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल किया और सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई।

इंग्लैंड के खिलाफ शुक्रवार को खेले गए सीरीज के पहले मुकाबले में भारतीय कप्तान विराट कोहली खाता भी नहीं खोल पाए। कोहली 5 गेंद खेलने के बाद आदिल रशीद की गेंद पर क्रिस जॉर्डन को अपना कैच थमा बैठे। यह पहला मौका था जब वह लगातार दो इंटरनेशनल पारियों में शू्न्य पर आउट हुए। इससे पहले चौथे टेस्ट की पहली पारी में भी कोहली बिना खाता खोले वापस लौटे थे।

विराट को इस तरह से शून्य पर आउट होने को लेकर उत्तराखंड पुलिस ने चुटकी ली है। उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से कोहली के आउट होकर वापस जाती हुई तस्वीर पोस्ट करते हुए एक संदेश लिखा। इस संदेश के जरिए लोगों को सचेत करने की कोशिश की जा रही है। इसमें बताया जा रहा है कि अगर आपने हैल्मेट पहनी है फिर भी आपको ध्यान से चलने की जरूरत है।

ट्वीट में लिखा है, हेलमेट लगाना ही काफी नहीं है, पूरे होशोहवास में गाड़ी चलाना जरूरी है। वर्ना आप भी कोहली की तरह आप भी जीरो पर आउट हो सकते हैं।

गौरतरब है कि इससे पहले चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ नो बॉल डालने के बाद जसप्रीत बुमराह को लेकर भी ट्वीट किया गया था। इसमें लोगों को लाइन क्रॉस ना करने की हिदायत दी गई थी।

See also  डेथ वारंट नहीं बनने से टली फांसी, अमरोहा नरसंहार की दोषी शबनम को मिली कुछ दिनों की मोहलत
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा के डूब क्षेत्र में बुलडोजर ऐक्शन, 115 करोड़ की जमीन कराई खाली; महिलाओं ने किया विरोध

ग्रेटर नोएडा।  गौतमबुद्ध नगर में प्राधिकरणों की अधिसूचित जमीन पर धड़ल्ले से कॉलोनाइजर...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

इजराइल आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत के साथ : पहलगाम आतंकी हमले पर इजराइली राजदूत

इजराय: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए “घृणित” आतंकवादी हमले की भारत...