नीरज शर्मा की खबर
बुलंदशहर। कोरोना संक्रमण काल में बंद हुई जम्मूतवी को फिर से दौड़ाया जाने लगा है। सात माह बाद मंगलवार रात्रि पहले दिन प्रयागराज से चलकर 1.35 मिनट की देरी से जम्मूतवी ट्रेन बुलंदशहर स्टेशन पहुंची। इस दौरान कोविड नियमों का पालन होते हुए नजर नहीं आया। रेलवे अफसरों के अनुसार सात माह बाद प्रयागराज-ऊधमपुर एक्सप्रेस ट्रेन की सेवाएं फिर से शुरू हुई है। जिससे जिले के यात्रियों को लंबी दूरी का सफर तय करने में सुविधा होगी। वहीं, टे्रन का संचालन होने से सूने पड़े स्टेशन पर यात्रियों की चहल-पहल भी दिखाई देगी। अभी तक यात्री ट्रेनों का संचालन न होने से स्टेशन सूना नजर आ रहा था। जल्द ही अन्य ट्रेनों के संचालन शुरु होने की संभावनाएं है। वहीं, दूसरी ओर कोरोना संक्रमण के दौरान केंद्र सरकार द्वारा जारी की गई गाइड लाइन का उल्लंघन होता हुआ नजर आया। रेलवे अफसरों की ओर से जाने वाले यात्रियों के लिए तो व्यवस्थाएं दिखाई दी।
लेकिन आने वाले यात्रियों के लिए की जाने वाली सिविल प्रशासन द्वारा व्यवस्थाएं पहले दिन ही नदारद मिली। रेलवे अफसरों ने इस बारे में जानकारी देने से इंकार कर दिया। स्टेशन अधीक्षक अरविंद कुमार ने बताया कि प्रयागराज संगम से चलकर उधमपुर जाने वाली जम्मूतवी एक्सप्रेस ट्रेन 20 अक्तूबर की रात्रि निर्धारित समय से 1.35 मिनट की देरी से बुलंदशहर स्टेशन पहुंची। अब उधमपुर से वापस २२ अक्तूबर को स्टेशन पर आएगी। रेलवे अफसरों के अनुसार ट्रेन में सीट बुकिंग के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। यात्री प्रयागराज से उधमपुर तक जाने के लिए टिकिट की बुकिंग करा सकते है। पहले दिन किसी यात्री ने सफर नहीं किया है, बल्कि ट्रेन से सफर कर बुलंदशहर 13 यात्री उतरे है।