ग्रेटर नॉएडा। बिसरख थाना पुलिस ने सोमवार को पांच साल की मासूम बच्ची से दुष्कर्म का प्रयास करने वाले गार्ड को गिरफ्तार कर लिया है।
बिसरख थाना प्रभारी निरीक्षक अनीता चौहान ने बताया कि आरोपी रहीस निवासी गांव गोपालपुर जिला जालौन (उत्तर प्रदेश) को सोमवार को नया इटैडा गोल चक्कर के सामने से गिरफ्तार किया गया है। वह फिलहाल झुग्गी बस्ती मिलक लच्छी में रहता है। उसके खिलाफ थाने पर पोस्को के साथ साथ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज हैं।
उन्होंने बताया कि आरोपी रहीस फ्यूजन होम्स में गार्ड की नौकरी करता है। रविवार को उसने पास की ही झुग्गी झोपड़ी मे रहने वाली महिला की पांच वर्षीय नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया गया था।