Home Breaking News पागल बाबा अस्पताल में मरीज भर्ती की सभी तैयारियां पूर्ण, 27 को विधिवत ज्ञानानंद जी महाराज और जिला अधिकारी करेंगे संयुक्त रूप से उद्घाटन ,
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

पागल बाबा अस्पताल में मरीज भर्ती की सभी तैयारियां पूर्ण, 27 को विधिवत ज्ञानानंद जी महाराज और जिला अधिकारी करेंगे संयुक्त रूप से उद्घाटन ,

Share
Share

पागल बाबा अस्पताल में दो दिन से किया जा रहा है करोना का फ्री चेकअप दवा के साथ सेनीटाइजर और मास्क भी फ़्री किया गया वितरण,भारी संख्या में पहुँच लोगो ने कराया कोरोना की फ्री टेस्टिंग ।

मथुरा कोरोनो महामारी को लेकर चल रही मरीजो की भर्ती की समस्या अब जल्द खत्म होने जा रही है ,50 बेड का असपताल बन कर तैयार हो गया है , वृंदावन के पागल बाबा ट्रस्ट द्वारा संचालित पागल बाबा अस्पताल का 27 को विधिवत ज्ञानानंद जी महाराज और जिला अधिकारी मथुरा नवनीत चहल, उप जिलाधिकारी क्रान्ति शेखर सिंह फीता काट और नारियल फोड़ कर संयुक्त रूप से उद्घाटन करेंगे , पागल बाबा अस्पताल के शुरू होने से बृजवासियों को काफी राहत मिलेगी , इससे पहले दो दिन से अस्पताल में ब्रज वासियों के फ्री कोरोना वायरस टेस्ट के साथ ही अस्पताल में दवा और मरीजों को कोरोना से बचाव के लिए फ्री सेनेटाइजर और मास्क का वितरण किया जा रहा है, जिसके लिए अस्पताल की एम्बुलेंस ने 10 दर्जन से अधिक गाँव मे माइक लगा कर प्रचार प्रसार किया और अधिक से अधिक लोगो को अस्पताल पहुँच कर अधिक से अधिक संख्या में टेस्टिंग करा कर कैम्प का लाभ लेने की अपील की , दो दिन दे चल रहे कोरोना फ्री टेस्टिंग शिविर ने लोगों ने भारी संख्या में बढ़ चढ़ कर भाग लिया और कोरोना टेस्टिंग स्वास्थ्य विभाग की टीम और डॉ विनोद शर्मा की टीम नर संयुक्त रूप से किया, जिलाधिकारी मथुरा नवनीत चहल के निर्देश पर और मुख्य चिकित्सा अधिकारी श्रीमती रचना गुप्ता के सहयोग से आगरा के सुप्रसिद्ध डॉक्टर विनोद शर्मा और उनकी टीम के द्वारा अस्पताल में ईलाज किया जायेगा, वृंदावन मथुरा और रोड स्थित पागल बाबा अस्पताल के ट्रस्टी पवन अग्रवाल और संदीप मरोदिया ने संयुक्त रूप से बताया है कि आगरा के सुप्रसिद्ध डॉक्टर विनोद शर्मा ने अपनी टीम के साथ आज वृंदावन के पागल बाबा अस्पताल का निरीक्षण किया और पागल अस्पताल ट्रस्ट द्वारा की गई व्यवस्था का जायजा लिया और अस्पताल में हुई ऑक्सीजन फिटिंग पाइप लाइन के साथ ही मरीजों को मिलने वाली सुसज्जित व्यवस्थाओं पर संतोष जताया , वही पवन अग्रवाल ने बताया पागल बाबा अस्पताल में कोविड-19 के मरीजो का प्रशिक्षित और अनुभवी डॉक्टरों की टीमों के द्वारा इलाज किया जाएगा जिसके लिए अस्पताल में 50 बेड़ो की व्यवस्था की गई हैं , ट्रस्टी संदीप अग्रवाल ने विज्ञप्ति जारी कर बताया है कि आधुनिकता और लेटेस्ट तकनीकी के साथ कोविड मरीजों इलाज 27 मई से विधिवत शुरूकर मरीजो के स्वास्थ्य का खास ध्यान रखा जाएगा ।
पागल बाबा अस्पताल के ट्रस्टी पवन अग्रवाल ने बताया की पागल बाबा अस्पताल में आईसी यू और सेमी आईसीयू के साथी जनरल वार्ड की व्यवस्था की गई है जहां वातानुकूलित आईसीयू मैं ऑक्सीजन लाइन के साथ ऑक्सीजन कंसेंट टेटर और मॉनिटर की जहां व्यवस्था की गई है वही 5 आधुनिक और डिटेल वेंटीलेटर की व्यवस्था भी की गई है पागल बाबा अस्पताल के ट्रस्टी संदीप मरोदिया ने बताया की 2 दिन से चल रहे फ़्री कोरोना कैंप का से लोगो की सेवा कर ट्रस्ट को यह अनुभव हुआ कि बृजवासियों की सेवा ने लिए अस्पताल को अब जल्द शुरू किया जाना जरूरी है, अब पागल बाबा अस्पताल मैं ब्रज वासियों को ईलाज के लिए कोई इंतजार नही करना पड़ेगा, 27 मई को सुबह 10 बजे जिला अधिकारी नवनीत चहल और स्वामी ज्ञानानंद जी महाराज के साथ ही मुख्य चिकित्साधिकारी श्रीमती डॉ रचना गुप्ता, उप जिला अधिकारी क्रांति शेखर सिंह और डिप्टी कलेक्टर आर डी राम के द्वारा विधिवत शुभारंभ कर बृजवासियों की सेवा में सुपुर्द कर दिया जाएगा , अस्पताल में प्रति दिन की शुरुआत बाबा महाराज के प्रसादी भोग खिचड़ी के साथ किया जाएगी।
अस्पताल के उद्घाटन कार्यक्रम में पागल बाबा अस्पताल ट्रस्ट से जुड़े प्रमुख ट्रस्टी भी भाग लेंगे ।

See also  प्रियंका ने आगरा के निजी अस्पताल में मरीजों की मौत को लेकर सरकार पर निशाना साधा
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

बिना स्टिकर की कार सोसायटी में ले जाने पर बवाल, सुरक्षा गार्डों पर हमला, दो आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली लेजर वैली सोसायटी में बिना स्टीकर...