-पालिकाध्यक्ष पर लगाया विकास कार्यों में उपेक्षा का आरोप
-तीन दिन बाद खिसकी बैठक की तारीख
जहांगीराबाद : नगर पालिका परिषद में बुधवार को आयोजित बोर्ड बैठक सभासदों की गुटबाजी की भेंट चढ़ गई। बोर्ड बैठक से एकसाथ 15 सभासद नदारद रहे जिसके कारण पालिका में फैली सभासदों व पालिकाध्यक्ष के बीच चल रही तनातनी फिर से सतह पर दिखाई देने लगी है। सभासदों ने पालिकाध्यक्ष पर विकास कार्यों में उनके वार्डों की उपेक्षा करने का आरोप लगाया है। बैठक का कोरम पूरा न होने के चलते पालिका प्रशासन ने बोर्ड बैठक को स्थगित कर दिया। अब बजट की यह बोर्ड बैठक 20 फरवरी को होगी।
पालिका प्रशासन द्वारा बुधवार को पालिका प्रांगण में नए वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए आयोजित बजट बोर्ड बैठक शुरू होने से पहले ही खत्म हो गई। बैठक से नदारद 15 सभासदों ने पालिका की ईओ व चैयरमैन पर हठधर्मिता का आरोप लगाते हुए इस बजट बोर्ड बैठक के बहिष्कार का एलान कर दिया। असंतुष्ट सभासदों के गुट का नेतृत्व कर रहे सभासद नवीन बंसल ने बताया कि उनके पक्ष में 15 सभासद हैं व सभी एकजुट है। जल्द ही असंतुष्ट सभासदों की संख्या और भी बढ़ सकती है। अब सभी सभासद 20 फरवरी को पालिका प्रशासन द्वारा दोबारा आहुत बैठक के बारे में विचार करेगें। दूसरी ओर सभासदों की संख्या पर्याप्त न होने पर पालिका की ईओ ने इस बजट बोर्ड को स्थगित करने की घोषणा कर दी है।
वर्जन
—————-
आहूत की गई बजट बोर्ड बैठक में नदारद सभासदों के कारण कोरम पूरा नहीं सका जिसके चलते बोर्ड बैठक को स्थगित कर दिया गया है। इसी एजेंडे पर बैठक को दोबारा 20 फरवरी को आहूत किया गया है।
अमिता वरूण, ईओ पालिका परिषद जहांगीराबाद।
रिपोर्टर – गगन बंसल