Home Breaking News पालिका सफाई निरीक्षक के रवैये को लेकर लामबंद हुए चालक, ईओ और सफाई निरीक्षक पर लगाए आरोप, पालिका ईओ द्वारा समझाने पर शांत हुए चालक, कार्य पर लौटे
Breaking Newsउत्तरप्रदेशउत्तरप्रदेशराज्‍य

पालिका सफाई निरीक्षक के रवैये को लेकर लामबंद हुए चालक, ईओ और सफाई निरीक्षक पर लगाए आरोप, पालिका ईओ द्वारा समझाने पर शांत हुए चालक, कार्य पर लौटे

Share
Share

नीरज शर्मा की रिपोर्ट

बुलंदशहर। पालिका अफसरों के रवैये को लेकर सफाई चालकों ने लामबंद होते हुए बुधवार को विरोध जताया। कूड़ा वाहनों के गोदाम से न निकलने पर नगर में कूड़े के ढेर लग गए। लोगों द्वारा अवगत कराने पर पालिका ईओ ने मौके पर पहुंच सफाई चालकों को समझाकर शांत किया। जिसके बाद पालिका सफाई वाहन चालक कार्य पर लौटे।
नगर के जिला अस्पताल रोड स्थित पालिका के गोदाम पर अफसरों के अभद्र व्यवहार को लेकर कूड़ा वाहन चालकों ने कार्य का बहिष्कार करते हुए विरोध प्रदर्शन किया। वाहन चालकों का आरोप है कि किसी भी समस्या को लेकर अधिशासी अधिकारी, सफाई निरीक्षक या अन्य किसी अधिकारी के पास जाते हैं तो उनका व्यवहार अच्छा नहीं होता है। किसी कार्य के लिए अनुमति मांगने पर अभद्र व्यवहार किया जाता है। अफसरों की कार्यशैली को लेकर कार्य बंद कर हड़ताल की। वाहन चालकों की हड़ताल से नगर के विभिन्न चौराहें, कालोनी समेत सौ से अधिक स्थानों पर कूड़े के ढेर लगे रहे। कूड़ा न उठने पर व्यापारियों द्वारा पालिका अफसरों को फोन कर मामले की शिकायत की तो पालिका अफसरों ने हड़ताल कर रहे कर्मियों से वार्ता की। फिलहाल मामले में ईओ द्वारा चालकों को समझाकर शांत कर दिया गया। वहीं, सफाई निरीक्षक सुनील कुमार का कहना है कि वाहन चालकों की हड़ताल से मेरा कोई लेना-देना नहीं है। दूसरे अधिकारी का होगा। मैं सिर्फ काम के लिए कहता हूं।

अभद्र व्यवहार की कोई बात नहीं है। कभी कोई काम के लिए नहीं सुनता है तो डाटना पड़ जाता है। वाहन चालकों से वार्ता हो गई है। । पर लौट आए हैं। – निहालचंद, पालिका ईओ

See also  शिवशक्ति पर होगी सुबह, सूरज के साथ जागेंगे विक्रम और प्रज्ञान! जानें ISRO का पूरा प्लान
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...