थाना सेक्टर -20 क्षेत्र के सेक्टर – 6 के सी- 113,114 में डी बी इंजीनियरिंग में दो दिन पूर्व करेंट लगने से हुई कर्मचारी संजय नारायण सिंह की मौत के बाद पुलिस कारवाही से नाराज मृतक के परिजन पिछले दो दिनों से पोस्टमार्टम हाउस के बाहर धरने पर बैठे हैं उनका आरोप हैं कि पुलिस नही कर रही हैं कंपनी के विरुद्ध कोई कार्यवाही। ओर जब तक पुलिस कम्पनी के विरुद्ध एफआईआर नही लिखती तब तक हम मृत शरीर का अंतिम संस्कार नही करेंगे।
पोस्टमार्टम हाउस के बाहर मृत शरीर को रखकर धरने पर बैठे लोग कोई और नही पिछले दो दिन पूर्व नोएडा के थाना क्षेत्र सेक्टर – 20 के सेक्टर – 6 के सी ब्लाक के डीबी इंजीनियरिंग कंपनी में सालों से कार्यरत कर्मचारी संजय नारायण सिंह के परिजन हैं आपको बता दे कि संजय नारायण सिंह की करेंट लगने से हुई मौत के बाद पुलिस की कार्यशैली ने नाराज होकर शव को रखकर विरोध कर रहे हैं उनका आरोप हैं कि दो दिन हो गए न तो पुलिस ने कंपनी के विरुद्ध में एफआईआर की ओर न ही कंपनी की तरफ से कोई हम लोगों से बात करने आया जिसके चलते हम पिछले दो दिनों से पोस्टमार्टम हाउस के बाहर बैठे हैं और तब तक शव को रखकर बैठे रहेंगे और न ही अंतिम संस्कार करेंगे जब तक हमें न्याय नही मिल जाता।
वही पुलिस अधिकारी की माने तो दो दिन पूर्व थाना सेक्टर 20 क्षेत्र के सेक्टर – 6 में एक कर्मचारी की करेंट लगाने से मौत हो गई थी जिसकी सूचना पर पहुची पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्डम के लिए भेज दिया था पोस्टमार्टम की रिपोर्ट की जांच की जा रहीं हैं वादी पक्ष बैठे हुए हैं उनका कहना हैं कि कंपनी मालिक के खिलाप मुक़द्दमा लिखा जाय। प्रथम दृष्टया इसमें मालिक पर कोई मुक़द्दमा नही बात हैं फिर भी उनकी तहरीर प्राप्त होती हैं तो उस पर नियमानुसार हम कारवाही करेंगे।उनका कहना हैं कि हमे मुआवजा दिलाया जाय चुकी मुआवजा दिलाने पुलिस का काम नही हैं उन्हें लेवर डिपार्टमेंट ओर इंड्रस्टीज डिपार्टमेंट से बात करनी चाहिए चुकी मृतक कंपनी का मजदूर था। नियमानुसार जो भी उसकी देयताय हैं दी जाएगी ,यदि संबंधित विभाग नही देता हैं तो निश्चित रूप से पुलिस और एडमिनिस्ट्रेशन डिपार्टमेंट इनवाल्व होगा ताकि मजदूर का हित कही से बाधित न हो।