Home अपराध पिछले पांच साल से विदेशी महिला थाने  के चक्कर काट काट कर परेशान ,, आत्महत्या करने के अलावा कोई और चारा नहीं
अपराध

पिछले पांच साल से विदेशी महिला थाने  के चक्कर काट काट कर परेशान ,, आत्महत्या करने के अलावा कोई और चारा नहीं

Share
Share

ग्रेटर नॉएडा के कसना थाना क्षेत्र के ईटा सेक्टर में रहने वाली  विदेशी महिला के साथ छेड़ चाड का मामला सामने आया है | महिला नॉर्वे की  रहने वाली है | पिछले पांच साल से परेशां महिला थाने  के चककर  काट काट कर परेशां है | महिला का कहना  है की कुछ अज्ञात लोग उसके साथ छेड़ छाड़ करते  है और उसका पीछा बी करते है | अज्ञात लोगो ने उसकी  बेटी के साथ बतमीज़ी भी की है और इसी के चलते उसे अपने बेटी को वापिस विदेश भेजना पड़ा | महिला को अपनी जान का खतरा भी है और अगर उससे इंसाफ नहीं मिला तो उसके पास सुसाईड करने के अलावा कोई चारा नई बचेगा |

तस्वीरों दिख रही ये विदेशी महिला इंसाफ की गुहार लगाती हुई नॉर्वे की रहने वाली  मारिया फ्रेडरिक का कहना है कि वह 17 साल से यहां रह रही हैं। पहले वह एनएसजी सोसायटी में रहती थीं | मरिया एक डॉग लवर महिला है उनके पास दस स्ट्रीट डॉग है वह उनका पालन पोषण करती है | जबसे वो ईटा सेक्टर में शिफ्ट हुई है तबसे कुछ अज्ञात लोग उसके सात बतमीज़ी और छेद छाड़ करते आ रहे है | मरिया रात को 10 बजे के करीब डॉग को खिलने के बाद घूमने ले जाती है तो कुछ अज्ञात लोग उनपे और उनके डॉग पे गाड़ी चढ़ाने की कोशिश करते है और उसके घर पर पत्थर मार कर उससे परेशां भी करते है और तो और उनकीं 25 साल के बेटी के साथ भी बत्तमीज़ी करते है और उसे जान से मरने की धमकी देते है  जिसके वजह से मरिया को अपने बेटी को वापिस नॉर्वे भेजना पड़ा |महिला का कुछ समय से अपने पडोसी ईटा 1 में रहने वाले ​​​​​​​​ माकन मालिक के साथ भी कुछ विवाद चल रहा था |  मरिया ने इस घटना की सूचना सूरजपुर पुलिस को दे लकिन उसका कोई फैयदा नहीं हुआ है |पुलिस ने न कोई रिपोर्ट दर्ज की न कोई करवाई इसको लेते महिला काफी डेप्रेशन है और उसका कहना है की अगर पुलिस द्वारा कोई सुनवाई नहीं  होती है तोह वो आतम हत्या कर लेगी |
पुलिस के आला अधिकारी का कहना ये है की ये मामला उनकी नज़रो में पहली बार और अभी आया है | इसकी सूचना सूरजपुर थाना प्रभारी को दे दी  गई है और इस मामले कि जांच गहराई रे से की जिगे और जो भी अपराधी पाया जायगा उसके खिलाफ करवाई की  जायगी  साथ हे इस मामले की इतने दिनों से जांच न होने के सम्बन्ध में जो दोषी पाया जायगा उसके खिलाफ भी करवाई की जायगी |

Newly Registered Companies

See also  उप सचिव को जबरन सेवा निवृत किया गया यौन उत्पीडऩ की शिकायत पर
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

बिना स्टिकर की कार सोसायटी में ले जाने पर बवाल, सुरक्षा गार्डों पर हमला, दो आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली लेजर वैली सोसायटी में बिना स्टीकर...

Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

इंडो-नेपाल सीमा पर भारत में घुसपैठ कर रहा बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार

महराजगंज : भारत-नेपाल सीमा पर देश में अवैध घुसपैठ की कोशिश कर रहे...