Home Breaking News पिछड़ो का हक छीन रही है भाजपा : राजपाल कश्यप
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराजनीतिराज्‍य

पिछड़ो का हक छीन रही है भाजपा : राजपाल कश्यप

Share
Share

ग्राम पतवाड़ी में आयोजित हुआ पिछड़ा वर्ग सम्मेलन

ग्रेटर नोएडा:- समाजवादी पिछड़ा वर्ग का सम्मेलन गांव पतवाड़ी में समाजवादी पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष जय यादव के संयोजन में आयोजित किया गया। इस सम्मेलन में समाजवादी पार्टी के पिछड़ा वर्ग के प्रदेश अध्यक्ष राजपाल कश्यप मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। सम्मेलन की अध्यक्षता समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष इन्दर प्रधान एवं संचालन जिला महासचिव सुधीर भाटी ने किया। इस अवसर पर राजपाल कश्यप ने कहा कि पिछड़ो के साथ भाजपा सरकार भेदभाव रवैया अपनाते हुए उनका हक छीनने का काम कर रही है और उनके हितों के साथ खिलवाड़ कर रही है। लेकिन अब पिछड़े समाज के लोग भाजपा की नीतियों को पूरी तरह से समझ चुके है और आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा को सबक सिखाने का मन बना चुकी है। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जो पिछड़ो को उनका हक देने के साथ ही सम्मान देने का कार्य करती है। इस मौके पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं राज्यसभा सांसद बिसम्बर प्रसाद निषाद ने कहा कि भाजपा एक धोखेबाज पार्टी है। उसने पिछड़ो को ठगने का काम किया है। जबकि समाजवादी पार्टी में पिछड़ो के हित और सम्मान पूरी तरह से सुरक्षित है। पार्टी ने हमेशा पिछड़ो के हकों के लिए संघर्ष किया और उनकी सामाजिक लड़ाई को आगे बढ़कर लड़ा है। भाजपा सरकार में लगातार पिछड़ों, शोषितों, वंचितों पर अत्याचार हुए है। सरकार उन्हें सामाजिक न्याय और सुरक्षा देने में पूरी तरह नाकाम साबित हुई है। इस मौके पर मुख्य रूप से विधान परिषद सदस्य राम बिहारी यादव पूर्व जिला अध्यक्ष बीर सिंह यादव, फकीर चंद्र नागर, राष्ट्रीय प्रवक्ता राजकुमार भाटी,सुधीर भाटी, महेंद्र यादव, कृष्णा रोहेला, नरेंद्र नागर, श्याम सिंह भाटी, जगबीर नंबरदार, औरंगजेब अली, ग्रीश मथुरिया, सर्वजीत भाटी,अनिल भाटी, कृष्णा चौहान, उपदेश नागर, परमेन्द्र भाटी, अतुल शर्मा, अक्षय भाटी, हैप्पी पंडित, दीपक नागर, शैलेंद्र भाटी, संजीव नागर, चमन नागर, विकास भनौता, अवनीश भाटी, मनोज शर्मा, अजय चौधरी, शकील खान, नीरज भाटी , कैलाश यादव, विपिन सैन, देवीदयाल प्रजापति, अकरम चौधरी, संदीप प्रजापति, अभिषेक चंदीला, सोनपाल, विजय यादव, संतोष करण, सतीश यादव, अमित कुमार, रवि चंदेला, बबलू भाटी, विजयपाल सिंह, हिमांशु डबास, रविंद्र यादव, राहुल यादव, श्याम यादव, लोकेश यादव, अतुल यादव, पुष्पेंद्र यादव, दीपक यादव आदि मौजूद रहे।

See also  आज फिर डीजल के दाम में कटौती.....
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

बिना स्टिकर की कार सोसायटी में ले जाने पर बवाल, सुरक्षा गार्डों पर हमला, दो आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली लेजर वैली सोसायटी में बिना स्टीकर...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कौन होगा ईसाई धर्म का अगला पोप? इन 5 नामों पर टिकी सबकी नजर

वेटिकन सिटी: पोप फ्रांसिस का 21 अप्रैल को 88 साल की आयु में...