नीरज शर्मा की खबर
बुलंदशहर। पंजाब नेशनल बैंक द्वारा अखिल भारतीय स्तर पर शुक्रवार से ग्राम संपर्क अभियान शुरू किया गया। पहले दिन जिले के पांच गांव में ग्राम संपर्क अभियान के तहत लोगों को जागरूक किया गया। वहीं, पीएनबी के मंडल प्रमुख एनके जैन द्वारा ग्रामीणों को ऋण स्वीकृति पत्र भी वितरित किये गए। जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक विजय गांधी ने बताया कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जन्म दिवस पर ग्राम संपर्क अभियान शुरू किया गया जो ३१ दिसंबर तक चलेगा। पहले दिन गांव जिताका, असरोली, ऊंचागांव, खुशहालपुर और मचकौली में किसानों को विभिन्न सरकारी ऋण संबंधी योजनाओं की जानकारी दी।
बताया कि अभियान के तहत किसानों को आसान शर्तों पर कृषि कार्ड, डेयरी, मछली पालन हेतु ऋण सुविधा, किसानों और उद्यमियों हेतु विशेष रियातें पर ऋण की सुविधा उपलब्ध कराना और डिजीटल बैंकिग को बढ़ाने के साथ अन्य योजनाओं की जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी। इसके लिए प्रत्येक ग्रामीण शाखा पर माह में दो शिविर आयोजित होंगे। इस दौरान लोगों को सुकन्या समृद्धि योजना एवं अटल पेंशन योजना के फॉर्म भी वितरित किये गए। वहीं, कोरोना से बचाव को लेकर गाइड लाइन का भी पालन किया गया।