Home अपराध पुलिस अधीक्षक द्वारा किया जा रहा लगातार प्रयास आखिर रंग लाया।
अपराध

पुलिस अधीक्षक द्वारा किया जा रहा लगातार प्रयास आखिर रंग लाया।

Share
दारोगा पर मुकदमा
दारोगा पर मुकदमा
Share

अमेठी पुलिस अधीक्षक द्वारा किया जा रहा लगातार प्रयास आखिर रंग लाया।जिसमें परिणाम स्वरूप आज पुलिस ने शातिर लुटेरों को गिरफ्तार करने में एक बार फिर से बड़ी कामयाबी हासिल की है।

आपको बता दें की विगत 29 अक्टूबर 2018 को गौरी गंज कोतवाली क्षेत्र के लोधी बाबा पुल पर भाजपा नेता जंग बहादुर सिंह की पेट्रोल पंप बृजमोहन ऑटोमोबाइल के मैनेजर पारसनाथ सिंह अपने सहयोगी भगवान सिंह के साथ मोटरसाइकिल से पंप का ₹430000 बैंक में जमा करने गौरीगंज जा रहे थे इसी बीच पीछे से आए एक बाइक पर तीन बदमाशों ने फायरिंग करते हुए रुपए से भरा बैग लूट लिया इसके बाद से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया देर रात डीआईजी फैजाबाद मौके पर पहुंचकर निरीक्षण भी किए इसके उपरांत अमेठी पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने लूट की इस घटना को अतिशीघ्र अनावरण करने हेतु थानाध्यक्ष गौरीगंज को निर्देशित किया उसी के कुछ दिन बाद दिनांक 1 नवंबर को कोतवाली क्षेत्र गौरीगंज के बाबूगंज बैंक ऑफ बड़ौदा की फ्रेंचाइजी पर पुनः संचालक वीरेंद्र कुमार से ₹78000 की लूट हुई जिसमें पुलिस को कोई कामयाबी ना हासिल हुई जिसके चलते पुलिस अधीक्षक ने तत्कालीन कोतवाली प्रभारी जेबी पांडे को निलंबित कर दिया और भरत उपाध्याय को कोतवाली गौरीगंज को चार्ज दिया गया। पुलिस अधीक्षक अमेठी ने लगातार इस प्रकार की लूट को की घटनाओं के अनावरण हेतु कड़े निर्देश दिए जिसमें अपर पुलिस अधीक्षक अमेठी बीसी दुबे के परीक्षण में उप निरीक्षक भर्ती उपाध्याय अपने हमराही समेत गौरीगंज अमेठी में तलाश वांछित अपराधी की चेकिंग करते हुए जम्मू तिराहे पर पहुंचे थे की मुखबिर से सूचना मिली की 29 अक्टूबर और 1 नवंबर को हुई लूट की घटना को कार्य करने वाले अपराधी आज फिर गौरीगंज थाना क्षेत्र में आ रहे हैं जिनका एक साथी ग्राम गोगरी जाने वाले मोड़ पर अपने साथियों का इंतजार कर रहा है इस प्रकार की सूचना पर पुलिस अपनी टीम सहित वहां पहुंची और एक मोटरसाइकिल से 3 लोग आए जिन को पुलिस ने चारों तरफ से घेर लिया तथा आवश्यक बल प्रयोग करते हुए अपराह्न 3:40 पर पकड़ लिया गया कड़ाई से पूछताछ करने के बाद एक ने अपना नाम विकास गिरी उर्फ बाबा बताया जिसके पास से एक आदत पिस्टल जिंदा कारतूस 32 बोर एवं ₹44280 नगद बरामद हुए दूसरे ने अपना नाम अभिषेक सिंह उर्फ बाबा बताया जिस की तलाशी में पुलिस को एक तमंचा चार जिंदा कारतूस व एक आदत खोखा कारतूस 315 बोर वह ₹37240 प्राप्त हुए इसी प्रकार तीसरे ने अपना नाम निशांत सरोज बताया जिस की तलाशी लेने पर एक तमंचा तीन जिंदा कारतूस एक खोखा कारतूस व ₹35900 बरामद किए चौथे ने अपना नाम सोनू उम्र बताया जिस की तलाशी पर ₹34600 बरामद हुए इन सब से जब पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ किया तो विकास गिरी ने बताया कि हमारे साथी निशांत सरोज पेट्रोल पंप से हमेशा तेल लेने आते जाते थे तेल लेने के दौरान पैसा ले जाते वाले आते देखा करते थे इस पर निशांत ने हमारे साथी सोनू सिंह वास शिव सहाय सिंह को बताया उक्त बात को लेकर अभिषेक सिंह उर्फ बाबा वाह सोनू सिंह विकास गिरी उर्फ बाबा द्वारा लूट की योजना बना कर 2910 2018 को लूट की घटना की गई साथ में यह भी बताया कि 1 नवंबर 2018 सोनू सिंह व शिव सहाय सिंह तथा बल किरण सरोज ने मिलकर बाबूगंज में ग्राहक सेवा केंद्र से ₹78000 की लूट किए थे इस प्रकार उन्होंने सारी बातें कुबूल की।

अमेठी पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बताया की 29 अक्टूबर को पेट्रोल पंप कर्मी के साथ तथा 1 नवंबर को बैंक ऑफ बड़ौदा की कर्मी के साथ लूट की घटना को अंजाम दिया गया था इसमें थानाध्यक्ष गौरीगंज तथा पूरी एसओजी टीम को लगाया गया था उनके द्वारा चारों अभियुक्त गिरफ्तार किए गए हैं जो लूट की घटनाओं में शामिल थे यह कुल 6 लोगों का गैंग था जिसमें से चार अभियुक्त इनके द्वारा गिरफ्तार किए गए हैं दो इनमें से इनामियां अभियुक्त हैं अभिषेक उर्फ बाबा तथा विकास उर्फ बाबा जिनके ऊपर 25000 का नाम पूर्व में ही घोषित था इस गेम इस गैंग का जो सरगना है वह सोनू सिंह नाम का व्यक्ति है वह प्रतापगढ़ का रहने वाला है इसके विरुद्ध दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं इसके ऊपर भी 25000 का इनाम घोषित किया गया है गैंग का संचालन सोनू द्वारा किया जाता था जो पेट्रोल पंप वाली घटना है उसमें निशांत सरोज एक लड़का है जो वही का लोकल रहने वाला है निशांत के द्वारा या मुख भी दी गई क्योंकि वह ट्रक पर के घर का काम करता है और इसी पेट्रोल पंप से अक्सर तेल लेने आता है उसको जानकारी थी कि कैशियर कितने बजे पैसा जमा कराने निकलता है सूचना उसके ही द्वारा दी गई सोनू सिंह अभिषेक बउआ और विकास बाबा तीनों के द्वारा यह घटना कब की गई थी इस पूरे अनावरण के दौरान एसओजी टीम के द्वारा मैनुअल इनपुट डेवलप किया गया उसके बाद सर्विलांस के थ्रू उसको वेरीफाई किया गया और इसके साथ साथ इसके जो हमारे द्वारा बनवाया गया था उसके आधार पर एक अभियुक्त सोनू वैश्य को गिरफ्तार किया गया वह लगभग 100% उस से मैच खाता है इसके अलावा जो त्रिनेत्र एप यूपी पुलिस के द्वारा डेवलप किया गया है इससे भी हम लोगों को बहुत सफलता मिली सारे अपराधियों के डोजियर उसने त्रिनेत्र आए पर उपलब्ध थे जोश जब दोनों लोगों के पास घटना हुई है तो जो संभावित अपराधी थे उनको त्रिनेत्र एप द्वारा फोटो दिखाई जाए इसमें कुल 3 इनामी गिरफ्तार हुए हैं जिनके पास से तीन अवैध असलहा एक पिस्टल और दो तमंचे सात राउंड जिंदा कारतूस और लगभग डेढ़ लाख रुपए लूट के बरामद हुए टीम के द्वारा बहुत साइंटिफिक तरीके से इन्वेस्टिगेशन करते हुए जो दो बाइक के जिससे घटना कार्य की गई थी वह भी बरामद की गई है बैंक से संबंधित कागजात आधार कार्ड आदि को भी बरामद किया गया है इन लोगों द्वारा घटना के बाद एक बाइक को वहीं पास के नाले में फेंक दिया गया था इनको आभास था कि बॉर्डर का एरिया है इसलिए चारों तरफ से पुलिस की घेराबंदी होगी इसलिए उन्होंने उस बाइक को नाले में फेंक दिया उसके बाद पैदल रास्ते से प्रतापगढ़ निकल गए चारों को गिरफ्तार कर लिया गया है दो अभियुक्त सोनू सिंह वाली करण उर्फ बाली दो लोग अभी गिरफ्तार नहीं हो सके हैं इनके ऊपर 25000 का इनाम घोषित किया गया है अभी इनके ऊपर यही नाम और बढ़ाया भी जाएगा और इनको जल्दी ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा पूरी टीम को घटना का अनावरण करने के लिए ₹10000 का इनाम दिया गया है।

See also  कंधे पर बेटी को लेकर जा रहे पिता को बदमाशों ने मारी गोली, वारदात सीसीटीवी में कैद
Share
Related Articles