Home अपराध पुलिस और गांजा तस्करो के बीच मुठभेड़,तीन तस्करो को लगी गोली, 36 लाख रुपये का गांजा बरामद
अपराधउत्तरप्रदेशउत्तरप्रदेशराज्‍य

पुलिस और गांजा तस्करो के बीच मुठभेड़,तीन तस्करो को लगी गोली, 36 लाख रुपये का गांजा बरामद

Share
Share

ग्रेटर नोएडा में एक बार फिर पुलिस और बदमाशो का आमना सामना हो गया ।इस बार जारचा थाना पुलिस की गांजा तस्करों से मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली लगने से तीन बदमाश घायल हो गए। पुलिस ने घायल बदमाशों को दौड़ कर पकड़ लिया। पकड़े गए गांजा तस्करों से पुलिस ने एक कैंटर गाड़ी उसमें भरे 300 किलो अवैध गांजा सहित तीन तमंचे बरामद किये हैं।पकड़े गए अवैध गांजे की कीमत करीब 36 लाख रुपये बताई जा रही है । पकड़े गए घायल बदमाश विशाखापट्टनम से कैंटर से अवैध गांजा भरकर गाजियाबाद सप्लाई करने जा रहे थे। फिलहाल घायल बदमाशों को पुलिस ने इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया है।

पुलिस की गिरफ्त में लडख़ड़ाकर चल रहे ये बदमाश बड़े ही शातिर किस्म के तस्कर है । ये लडख़ड़ाकर इसलिए चल रहे है क्योंकि मुठभेड़ के दौरान ग्रेटर नोएडा की जारचा पुलिस की गोलियां से ये घायल हुए है ।दरसल आज जारचा पुलिस को सूचना मिली कि कुछ तस्कर अवैध रूप से भारी मात्रा में गांजे की तस्करी करने आ रहे है ।जारचा पुलिस ने ईस्टर्न पेरीफेरल के जारचा रोड़ पर घेराबंदी करते हुए एक केंटर को रुकने का इशारा किया ।लेकिन केंटर सवार बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी और केंटर से कूदकर भागने लगे ।पुलिस ने भी जबाबी फायरिंग की और इस दौरान तीनो बदमाशो के पैर में गोली लग गयी और वो घायल हो गए।जिनको इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया ।केंटर से पुलिस ने 300 किलो गांजा बरामद किया है।जिसकी कीमत करीब 36 लाख रुपये बताई जा रही ।साथ ही तस्करो से एक केंटर व तीन अवैध तमंचे भी बरामद किए गए है।इन लोगो की पहचान मोनू ,छत्रपाल व उम्मीद के रूप में हुई ।इन लोगो ने बताया कि ये विशाखापट्टनम से गांजा लेकर गाज़ियाबाद में बेचने वाले थे ।मोनू अलीगढ़ का रहने वाला है जबकि छत्रपाल उर्फ प्रमोद हाथरस का रहने वाला है ।इसके अलावा उम्मीद दिल्ली के सीलमपुर का रहने वाला है ।ये काफी लंबे समय से तस्करी के इस गोरखधंधे के संलिप्त थे और बेख़ौफ तरीके से अपने इस काले कारोबार के व्यापार को अंजाम दे रहे थे ।लेकिन आज पुलिस के हत्थे चढ़ गए ।

See also  पूर्वांचल में भाजपा के नौ और प्रत्याशी घोषित, साधना सिंह का टिकट कटा, सुभासपा प्रमुख को टक्कर देंगे कालीचरण राजभर

फिलहाल पुलिस इन तस्करो का आपराधिक इतिहास खंगाले में जुट गई है।गौरतलब है गांजे की तस्करी की वारदाते लगातार बढ़ रही थी ।जिसको लेकर पुलिस अलर्ट थी।इससे पहले भी ग्रेटर नोयडा पुलिस लग्जरी वाहनों से गांजा तस्करी करने वाले तस्करो को जेल भेज चुकी है ।आज हुई कार्यवाही के बाद और इतने बड़े गांजे की खेप पकड़ने के बाद पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने मुठभेड़ कर मॉल बरामद करने वाली टीम को 30 हज़ार रुपये का पुरुष्कार देने की घोषणा की है ।

Share
Related Articles