ग्रेटर नॉएडा के दादरी पुलिस और बदमाशों के बीच एक बार फिर 2 बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ में पुलिस की गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया और एक भागने में कामियाब रहा। बदमाश को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आज थाना दादरी गश्त कर रही तभी रूपवास बाये पास के पास 2 बाइक सवार जाते दिखाई दिए पुलिस को संदिग्ध होने पर पुलिस ने बाइक सवार बदमाशों को रोकना चाहा तो बाइक सवार दोनों बदमशो ने फायरिंग शुरू कर दी जिसके बाद जवाबी कारवाही में पुलिस ने फायरिंग की जिसमे एक बदमाश को पैर में गोली लगने के कारन एक बदमाश घायल हो गया और एक बदमाश अँधेरे के कारन भागने में कामियाब रहा। इस बदमाश के पास से 1 बाइक और दो 315 बोर के तमंचे और खोका कारतूस मिले है। बदमाश का नाम सुरजीत उर्फ चिंटू है पुलिस के मुताबिक इस के ऊपर एक दर्जन से अधिक लूट और डकैती के मुकदमे है एवम सम्भवत थाना कविनगर से गैंगस्टर में लम्बे समय से फरार था
ग्रेटर नॉएडा में एक वार फिर बन्दूक की गोलियों से गुज उठा एक बार फिर पुलिस और बदमाशो की बन्दूक से आग निकली सुरु हुई और एक बार फिर से पुलिस के सामने बदमाशो को मुह की खानी पड़ी दरसल ग्रेटर नॉएडा दादरी कोतवाली एरिया के रूपवास गांव के पास पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया हुआ था तभी पुलिस को कुछ बदमाश आते हुए दिखाई दिए जिसपर पुलिस बदमाशों को रुकने के इसरा किया तो बदमाशों ने u टर्न लेते हुए पीछे बैठे बदमाश ने फायर कर दिया और पुलिस की जवावी फायरिंग में एक बदमाश को गोली लग गयी। आप तस्वीरो में देखा सकते किस तरह ये बदमाश पुलिस की गोली लगने के बाद घायल हो गया है। इस बदमाश के पास से 1 बाइक और दो 315 बोर के तमंचे और खोका कारतूस मिले है। बदमाश का नाम सुरजीत उर्फ चिंटू है पुलिस के मुताबिक इस के ऊपर एक दर्जन से अधिक लूट और डकैती के मुकदमे है एवम सम्भवत थाना कविनगर से गैंगस्टर में लम्बे समय से फरार था