गौतमबुद्धनगर के थाना ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में पुलिस और कुख्यात बदमाश के बीच मुठभेड़ हुई जिमें जवाबी कारवाही में पैर में गोली लग गयी जिसके कारन बदमाश घायल होगया और दूसरा बदमाश भागने में कामियाब हो गया हो गया । पुलिस को मुखबिर से सुचना मिली की दो व्यक्ति मोटरसाइकिल से कासना की तरफ जा रहे है। छोटा सकिल गैंग का अपराधी बताया जा रहा यह अपराधी , जिसमें मनीष नाम का कुख्यात अपराधी जो कि चिपयाना का रहने वाला है । पुलिस ने इन्हे रोकने की कोशिश की तो इन्होने पुलिस पर फायरिंग की और उसके बाद पुलिस ने भी फायरिंग शुरू कर दी जिसमे यह कुख्यात अपराधी को घायल कर दिया।
जिला गाजियाबाद के थाना विजयनगर से वांछित और थाना जनपद गौतमबुद्धनगर के थाना सूरजपुर से वांछित अपराधी मनीष जो कि चिपयाना ,ग्रेटर नोएडा का रहने वाला है ,साथ ही बताया जा रहा है कि 2016 में इसने पाँच लाख की फिरौती भी ली थी। बताया जा रहा है कि विश्व हिन्दू परिषद् के चक्रपाणि जी महाराज को मारने के लिए इसने पांच लाख की फिरौती भी ली थी।
छोटा शकील गैंग का यह कुख्यात अपराधी आज गौतमबुद्धनगर पुलिस ने वक्त घायल कर दिया जब दो व्यक्ति मोटरसाइकिल पर सवार होकर कासना की तरफ जा रहे थे और पुलिस ने इन्हे रोकने का प्रयास किया तो इन्होने पुलिस पर फायर किया और फिर जवाबी कार्यवाही ने फायरिंग करते हुए पुलिस ने मनीष नाम के इस कुख्यात बदमाश को घायल कर दिया और दूसरा मौके से भागने में कामयाब हो गया ,बताया गया कि इस अपराधी पर 11 मुकदमे पहले से ही पंजीकृत है।